भोपाल। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है. इसका असर दो या तीन दिन बाद खंडवा, खरगोन, बुरहानुपर, बैतूल, बालाघाट और छिंदवाड़ा में दिखाई देगा. इसके अलावा एक अक्टूबर काे बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बनने जा रहा है, इसके असर से चार–पांच अक्टूबर काे पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की संभावा जताई गई है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी है.
MP Weather Report: एमपी के किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं, कुछ जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना - मध्य प्रदेश के जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी अब नहीं है. कुछ जिलों में हल्की बारिश और कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. माना जा रहा है कि, मध्य प्रदेश से इस सप्ताह मानसून की विदाई तय है. (MP Weather Report) (MP Monsoon departure this week) (No heavy rain alert in MP)
गरज और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट: मौसम विभाग ने कुछ जिलों में हलकी बारिश, तो कुछ जिलों में बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें शहडोल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों सहित सिंगरौली, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में कहीं कहीं बारिश अथवा गरज चमक के साथ बौछारें गिरने की सम्भावना जताई है. इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम सामान्यतः शुष्क रहने का अनुमान है. अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले में कहीं कहीं गरज के साथ बिजली चमकने अथवा गिरने की सम्भावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. (MP Weather Report) (MP Monsoon departure this week) (No heavy rain alert in MP)