भोपाल।मध्यप्रदेश में आज 25 मई से नौतपा की शुरूआत हो गई है. नौतपा के दौरान गर्मी के तेवर नरम रहने की संभावना है. हालांकि यह बहुत ज्यादा नहीं होगी. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदा बांदी भी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि बुधवार से आसमान साफ हो जाएंगे. दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. हालांकि नौतपा से पहले प्री-मानसून बारिश के चलते प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. कई जिलों में बारिश के साथ तेज आंधी तूफान आया है. (Pre monsoon rain in mp)
सीधी का पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार:मंगलवार काे मध्यप्रदेश में सबसे अधिक तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस सीधी में दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मंडला में आठ, मलाजखंड में एक मिलीमीटर बारिश हुई. राजधानी का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जबलपुर, इंदौर में बूंदाबांदी हुई. राजधानी भोपाल में भी मंगलवार सुबह 60 किलाेमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, साथ ही तेज बौछारें पड़ीं. इससे न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 19.5 डिग्रीसे. पर आ गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून से पहले की गतिविधियाें में तेजी आने के कारण पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट हाेने लगी है.
चार बड़े शहरों का तापमान:बुधवार 11 बजे राजधानी भोपाल का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 33 डिग्री, जबलपुर का 33 डिग्री और ग्वालियर का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मंगलवार को पचमढ़ी में अधिकतम तापमान सबसे कम 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को दिन का पारा कुछ ऊपर चढ़ सकता है. कहीं-कहीं पारा 40 डिग्री तक जाने की भी संभावना है.