मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Report: मध्य प्रदेश में 3 अगस्त तक रहेंगी मानसून की गतिविधियां सामान्य, उसके बाद फिर से आएगा बरसात का दौर - एमपी में 3 अगस्त के बाद फिर से आएगा बरसात का दौर

मध्य प्रदेश में इन दिनों कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है, लेकिन मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में मौसम का मिजाज बदलेगा और कई जिलों के साथ ही कई संभागों के तर होने की संभावना है.

Alert issued by Madhya Pradesh Meteorological Department regarding rain and lightning
मध्यप्रदेश मौसम विभाग द्वारा बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

By

Published : Jul 30, 2022, 2:54 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है, इसके चलते बारिश में कमी आई है. लेकिन 3 अगस्त के बाद फिर मौसम बदलेगा और झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग के अनुसार, मौसम को लेकर प्रदेश के सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश और 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं 5 संभागों और 5 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मध्यप्रदेश मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी: प्रदेश के 7 जिलों और 4 संभागों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें अनूपपुर, डिंडौरी, उमरिया, कटनी, सिवनी, पन्ना, छतरपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभागों में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा भोपाल, शहडोल, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ कटनी, सतना, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में बिजली गिरने और चमकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details