मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Report: एमपी में मानसून गतिविधियों पर लगी रोक, उमस से लोगों का बुरा हाल, जानें- कब होगी झमाझम बारिश? - After August 3 rain activities will intensify in MP

मध्यप्रदेश में 3 अगस्त के बाद मानसून ट्रफ लाइन के पहले की स्थिति में आएगी. जिसके कारण 3 अगस्त के बाद फिर से बारिश की गतिविधियां तेज होंगी. मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने सोमवार 1 अगस्त 2022 को सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं 20 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया है.

weather department alert in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी

By

Published : Aug 1, 2022, 6:07 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में मौसम को प्रभावित करने वाला कोई सिस्टम अभी एक्टिव नहीं है. अगस्त के पहले सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में कमजोर कम दवाब का क्षेत्र बनने से ग्वालियर में 4-5 अगस्त के बीच बारिश हो सकती है. प्रदेश के 11 जिलों- झाबुआ, अलीराजपुर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, कटनी और डिंडौरी को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है.

मध्य प्रदेश में दो दिन बाद हो सकती है झमाझम बारिश

Rain Alert in MP: एमपी में भोपाल सहित कई संभागों में बारिश की संभावना, कई जिलों में बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी

इन जिलों के लिए जारी किया गया है अलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा आज जारी किए मौसम बुलेटिन के अनुसार, 1 अगस्त से सभी संभागों में कहीं-कहीं या अनके स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. भोपाल, नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों में अनेक स्थानों पर और इंदौर, ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, जबलपुर व सागर संभागों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा रीवा, शहडोल, भोपाल और जबलपुर संभागों में बिजली गिरने और चमकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details