भोपाल। मध्य प्रदेश में नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने के कारण अगले 5 से 7 अगस्त के बीच गरज-चमक के साथ बारिश होगी. 7 अगस्त के बाद इसका असर पश्चिमी मध्य प्रदेश में दिखाई देगा. अगर इस सिस्टम की दिशा झारखंड के रांची हो जाती है, तो उत्तर प्रदेश, बुंदलेखंड व ग्वालियर-चंबल संभाग में अच्छी बारिश हो सकती है. 8 से 10 अगस्त के बीच इस सिस्टम से वर्षा की संभावना बनेगी.
एमपी में बारिश का दौर शुरु: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून की गतिविधियों होने से बारिश का दौर शुरू हो गया है. वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के साथ चक्रवातीय घेरा भी बन गया है और 7 अगस्त को नया सिस्टम बनने के संकेत हैं. जिससे बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी. मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश और सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं 11 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.