भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में भोपाल, सागर, जबलपुर और नर्मदापुरम में कहीं-कहीं भारी बारिश और ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन संभाग समेत अन्य जिलों में रिमझिम बारिश होगी. वहीं 13 से 15 सिंतबर के बीच ग्वालियर-चंबल में वर्षा के आसार हैं. 14 सितंबर तक सिस्टम एक्टिव रहेगा, वहीं नए सिस्टम से ग्वालियर में 15 सितंबर तक मध्यम तो 18 से 21 सितंबर के बीच दूसरा बारिश का दौर आएगा. (MP Weather Report)
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो में प्रदेश के 27 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. वही 8 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है. इसके अलावा 6 संभागों और 7 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 14 सितंबर तक मध्यम और कहीं-कहीं तेज वर्षा होगी.