मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Report: मौसम विभाग ने 27 जिलों के लिये बारिश का अलर्ट जारी किया, वज्रपात की जताई आशंका - Orange yellow alert issued regarding rain in MP

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का असर पूरे एमपी में दिख रहा है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी प्रदेश में मॉनसून की विदाई नहीं हुई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि, अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने की सम्भावना है. अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है.

Warning about rain in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में में बारिश को लेकर चेतावनी

By

Published : Sep 13, 2022, 3:33 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में भोपाल, सागर, जबलपुर और नर्मदापुरम में कहीं-कहीं भारी बारिश और ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन संभाग समेत अन्य जिलों में रिमझिम बारिश होगी. वहीं 13 से 15 सिंतबर के बीच ग्वालियर-चंबल में वर्षा के आसार हैं. 14 सितंबर तक सिस्टम एक्टिव रहेगा, वहीं नए सिस्टम से ग्वालियर में 15 सितंबर तक मध्यम तो 18 से 21 सितंबर के बीच दूसरा बारिश का दौर आएगा. (MP Weather Report)

मध्य प्रदेश में में बारिश को लेकर चेतावनी

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो में प्रदेश के 27 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. वही 8 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है. इसके अलावा 6 संभागों और 7 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 14 सितंबर तक मध्यम और कहीं-कहीं तेज वर्षा होगी.

Shahdol Rain: लंबे समय बाद फिर बारिश का दौर जारी, किसानों ने ली राहत की सांस, जानिए अब कब तक होगी बरसात

गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी: प्रदेश के रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, विदिशा, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर और निवाड़ी में अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और धार, गुना, खंडवा, शिवपुरी, खरगोन, सीहोर, अशोकनगर, अलीराजपुर, पन्ना, झाबुआ, नीमच, मंडला, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी, मंदसौर और नरसिंहपुर में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के साथ धार, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच, आगर-मालवा, शाजापुर और मंदसौर में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details