भोपाल। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, नौतपा के कारण तापमान बढ़ रहा है. नौतपा के दूसरे दिन गुरुवार काे नर्मदापुरम एवं जबलपुर में बौछारें पड़ीं, जबकि कई जिलों में बादल छाए रहे. मौसम विज्ञानियाें ने संभावना जताई है कि आज शुक्रवार काे रीवा, शहडाेल, जबलपुर संभागाें के जिलाें में कहीं–कहीं बारिश हाे सकती है. प्रदेश के बाकी जिलाें में बादल बने रहने के आसार हैं, साथ ही तापमान में बढ़ाेतरी भी हो सकती है.
खरगाेन का पारा 42 डिग्री के पार:गुरुवार काे भाेपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित ज्यादातर जिलाें में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार काे मध्यप्रदेश में सबसे अधिक तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नर्मदापुरम में चार, जबलपुर में 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई. राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज हवाएं चलीं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून पूर्व की गतिविधियां जारी हैं. इसलिए मध्यप्रदेश के वातावरण में नमी बनी हुई है.