मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Report: 2 अगस्त के बाद से प्रदेश में होगी झमाझम बारिश, विदिशा में झुलसा रही गर्मी - bhopal latest news

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में 2 अगस्त के बाद से तेज बारिश होने की संभावना जताई है. बीते 24 घंटे में मध्य प्रदेश में सिवनी में सबसे ज्यादा डेढ़ इंच बारिश हुई. (MP Weather Report) (MP Weather update) (Heavy rain in MP after August 2)

MP Weather Report
2 अगस्त के बाद से प्रदेश में होगी झमाझम बारिश

By

Published : Jul 30, 2022, 2:16 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलो में बारिश का दौर जारी है. सबसे ज्यादा बारिश जबलपुर-ग्वालियर, बुंदेलखंड और बघेलखंड में हो रही है. वहीं भोपाल-इंदौर में ब्रेक लगा हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि 2 अगस्त के बाद से प्रदेश में तेज बारिश होगी. इधर राजधानी भोपाल में आज शनिवार सुबह बादल छाए रहे. लेकिन बारिश के संभावना कम ही है.

सिवनी में सबसे ज्यादा बारिश: बीते 24 घंटे में मध्य प्रदेश में सिवनी में सबसे ज्यादा डेढ़ इंच बारिश हुई. दमोह, दतिया, खजुराहो, सतना, गुना, जबलपुर, पचमढ़ी, धार, रतलाम, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, सागर और राजगढ़ में खूब भीगे. शिवपुरी जिले में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. कई जगह निचली बस्तियों में पानी भर गया है. इस सीजन में शुक्रवार तक प्रदेश में कुल 507.2 मिमी. वर्षा रिकार्ड हुई है.

पानी के तेज बहाव में बहने वाला था बाइक सवार, Video में देखें कैसे बची जान

विदिशा में झुलसा रही गर्मी:विदिशा में पिछले 2 दिनों से बारिश नहीं हुई है. इसका असर अब जनजीवन पर दिखाई देने लगा है. क्योंकि बारिश ना होने से तापमान बढ़ गया है. तेज धूप लोगों को चुभ रही है. सड़कों पर गड्ढे उभर आए हैं. उन गड्ढों का पानी सूखने से बहुत अधिक धूल शहर में उड़ रही है. अचानक गर्मी पड़ने से नागरिक परेशान है और गर्मी से बचने के उपाय करते नजर आ रहे हैं.

(MP Weather Report) (Heavy rain in MP after August 2)

ABOUT THE AUTHOR

...view details