भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलो में बारिश का दौर जारी है. सबसे ज्यादा बारिश जबलपुर-ग्वालियर, बुंदेलखंड और बघेलखंड में हो रही है. वहीं भोपाल-इंदौर में ब्रेक लगा हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि 2 अगस्त के बाद से प्रदेश में तेज बारिश होगी. इधर राजधानी भोपाल में आज शनिवार सुबह बादल छाए रहे. लेकिन बारिश के संभावना कम ही है.
सिवनी में सबसे ज्यादा बारिश: बीते 24 घंटे में मध्य प्रदेश में सिवनी में सबसे ज्यादा डेढ़ इंच बारिश हुई. दमोह, दतिया, खजुराहो, सतना, गुना, जबलपुर, पचमढ़ी, धार, रतलाम, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, सागर और राजगढ़ में खूब भीगे. शिवपुरी जिले में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. कई जगह निचली बस्तियों में पानी भर गया है. इस सीजन में शुक्रवार तक प्रदेश में कुल 507.2 मिमी. वर्षा रिकार्ड हुई है.