भोपाल।मध्यप्रदेश में नौतपा के पांचवें दिन यानी आज रविवार को धूप में तेजी देखी गई. वहीं शनिवार को भी सूरज के तेवर तीखे ही रहे. सुबह से शाम तक सूरज की चटख धूप लोगों को पसीने से तरबतर करती रही. हालांकि, शाम होते ही कई इलाकों में बादल छा गए, बूंदा-बांदी भी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. जबलपुर के कई इलाकों में तेज हवा से कई पेड़ गिर गए और टीन के शेड उड़ गए. मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि केरल में मानसून आ चुका है. भोपाल में 15 जून के बाद मानसून आ सकता है.
ग्वालियर सबसे गर्म, पारा 42.6 डिग्री: प्रदेश में नौतपा के चौथे दिन शनिवार को सबसे अधिक 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान ग्वालियर में दर्ज किया गया. जबकि, न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी भाेपाल का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इंदौर का अधिकतम तापमान 37.4, न्यूनतम 25.4 डिग्री, जबलपुर का अधिकतम तापमान 39.1, न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री और ग्वालियर का अधिकतम तापमान 41.5, न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर, दमाेह में एक मिलीमीटर बारिश हुई.