मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Update: नौतपा के पांचवें दिन तप रहा है प्रदेश, ग्वालियर में पारा 42.6 डिग्री तक पहुंचा, जबलपुर में आंधी से पेड़ गिरे - जबलपुर में आंधी से पेड़ गिरे

आज रविवार को नौतपा के पांचवें दिन सूरज के तेवर तीखे दिख रहे हैं. इधर, शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में जहां दिन में तेज धूप ने लोगों को परेशान किया, वहीं शाम होते ही मौसम ने बदल गया. तेज हवा, आंधी और बूंदा-बांदी ने नजारा ही बदल दिया, मौसम में ठंडक घुल गई जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि रविवार को पूरे प्रदेश में दिन का पारा बढ़ सकता है. जबकि कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदा-बांदी भी हाे सकती है. (MP Weather Update) (Gwalior mercury reached 42.6 degrees)

MP Weather Update
एमपी वेदर अपडेट

By

Published : May 29, 2022, 9:40 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में नौतपा के पांचवें दिन यानी आज रविवार को धूप में तेजी देखी गई. वहीं शनिवार को भी सूरज के तेवर तीखे ही रहे. सुबह से शाम तक सूरज की चटख धूप लोगों को पसीने से तरबतर करती रही. हालांकि, शाम होते ही कई इलाकों में बादल छा गए, बूंदा-बांदी भी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. जबलपुर के कई इलाकों में तेज हवा से कई पेड़ गिर गए और टीन के शेड उड़ गए. मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि केरल में मानसून आ चुका है. भोपाल में 15 जून के बाद मानसून आ सकता है.

ग्वालियर सबसे गर्म, पारा 42.6 डिग्री: प्रदेश में नौतपा के चौथे दिन शनिवार को सबसे अधिक 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान ग्वालियर में दर्ज किया गया. जबकि, न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी भाेपाल का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इंदौर का अधिकतम तापमान 37.4, न्यूनतम 25.4 डिग्री, जबलपुर का अधिकतम तापमान 39.1, न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री और ग्वालियर का अधिकतम तापमान 41.5, न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर, दमाेह में एक मिलीमीटर बारिश हुई.

MP Weather Report: नौतपा में तपन नहीं, जबलपुर-शहडोल सहित कई जिलों में झमाझम बारिश, भोपाल में 15 जून के बाद मानसून की एंट्री

चार बड़े शहरों का तापमान:रविवार सुबह 9:30 बजे ही राजधानी भोपाल का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29 डिग्री, जबलपुर का 32 डिग्री और ग्वालियर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से पूरे प्रदेश में दिन का पारा बढ़ने की संभावना है. हालांकि, पूर्वी मध्यप्रदेश में वातावरण में नमी बरकरार रहने से बादल बने रह सकते हैं. कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदा-बांदी भी हाे सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है. (MP Weather Report) (Pre monsoon rain in mp) (Gwalior mercury reached 42.6 degrees) (Trees fell due to storm in Jabalpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details