भोपाल।मध्य प्रदेश में आसमान से आग बरस रही है. सूरज के तेवर तीखे होने से गर्मी बढ़ गई है. गर्मी से लोग एक बार फिर बेहाल नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने भी अगले 10 दिन तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले 10 दिन तक बारिश के आसार नहीं है और इन दिनों प्रदेश नौतपा से ज्यादा तपेगा. राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड में पारा और ऊपर जाएगा. (MP Weather Update)
ग्वालियर-नौगांव सबसे गर्म:मध्य प्रदेश में चटक धूप के साथ पारा तेजी से चढ़ने लगा है. शनिवार को ग्वालियर और नौगांव सबसे गर्म रहा. ग्वालियर में दिन का पारा 46.2 पर पहुंच गया. जबकि, नौगांव में पारा 46.5 डिग्री सेल्सियर रहा. राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, जबलपुर में पारा 43.4 डिग्री सेल्सियर रहा. इंदौर में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्वालियर में अगले कुछ दिन पारा 45 डिग्री के आसपास ही रहेगा. अगले तीन दिन शहरवासियों को लू का भी सामना करना पड़ सकता है.