मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Report: ग्वालियर-नौगांव में पारा 45 डिग्री के पार, अगले 10 दिन नौतपा से ज्यादा तपेगा एमपी

नौतपा गुजरने के बाद भी मध्य प्रदेश में गर्मी बरकरार है. शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक 46.5 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में दर्ज किया गया. वहीं, ग्वालियर में भी पारा 46.2 पर पहुंच गया. मौसम विभाग का कहना है की मध्यप्रदेश में अगले 10 दिन नौतपा से भी ज्यादा गर्मी पड़ेगी. (MP weather report) (Temperature rises in MP)

MP Weather Update
ग्वालियर नौगांव में पारा 45 डिग्री पार

By

Published : Jun 5, 2022, 9:14 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में आसमान से आग बरस रही है. सूरज के तेवर तीखे होने से गर्मी बढ़ गई है. गर्मी से लोग एक बार फिर बेहाल नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने भी अगले 10 दिन तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले 10 दिन तक बारिश के आसार नहीं है और इन दिनों प्रदेश नौतपा से ज्यादा तपेगा. राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड में पारा और ऊपर जाएगा. (MP Weather Update)

ग्वालियर-नौगांव सबसे गर्म:मध्य प्रदेश में चटक धूप के साथ पारा तेजी से चढ़ने लगा है. शनिवार को ग्वालियर और नौगांव सबसे गर्म रहा. ग्वालियर में दिन का पारा 46.2 पर पहुंच गया. जबकि, नौगांव में पारा 46.5 डिग्री सेल्सियर रहा. राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, जबलपुर में पारा 43.4 डिग्री सेल्सियर रहा. इंदौर में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्वालियर में अगले कुछ दिन पारा 45 डिग्री के आसपास ही रहेगा. अगले तीन दिन शहरवासियों को लू का भी सामना करना पड़ सकता है.

MP Weather Update: जाते-जाते असर दिखा गया नौतपा, खजुराहो में पारा 45 डिग्री के पार, चार-पांच दिन और नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

चार बड़े शहरों का तापमान:रविवार 8:30 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का 31, ग्वालियर का 36 और जबलपुर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का कहना है, केरल में मानसून समय पर पहुंच गया हो, लेकिन इसके आगे बढ़ने की रफ्तार धीमी पड़ गई है. जिसके कारण मध्यप्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी पर ब्रेक लग गया है. जिसके चलते गर्मी बढ़ गई है. (MP Weather Report) (Gwalior nowgong mercury crossed 45 degrees) (Heat alert in mp for next 10 days)

ABOUT THE AUTHOR

...view details