भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत कई शहरों में तेज बारिश हो सकती है. जबकि भोपाल-जबलपुर में रिमझिम के आसार हैं. 10 अक्टूबर तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं. विभाग के अनुसार बारिश का दौर 24 अक्टूबर तक जारी रह सकता है. आज शनिवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.
एमपी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी: गुजरात पर बने चक्रवात के आगे बढ़कर उत्तरी मध्य प्रदेश पर आने के आसार हैं. इसके कारण 12 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के 18 जिलों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं 7 संंभागों और 6 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है, जिसमें ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, भिंड और मुरैना में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है और इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.