भोपाल/बैतूल नर्मदापुरम/रायसेन। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है तो वहीं कई जिलों में एक बार फिर से भारी बारिश होने की संभावना है. इसमें भोपाल, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, सागर, खंडवा, बुरहानपुर, दमोह, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, कटनी, डिंडोरी शामिल है. इन सभी जिलों में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है. मध्य प्रदेश के अंदर अब तक औसत 21 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है. भारी बारिश के कारण नर्मदापुरम, बैतूल और रायसेन जिले की सभी स्कूलों में कलेक्टर द्वारा 17 अगस्त तक अवकाश घोषित किए गए हैं.school holiday MP
17 अगस्त तक स्कूल बंद:भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम कलेक्टर ने जिले के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है. 16 अगस्त को मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए भारी वर्षा के अलर्ट के कारण यह अवकाश घोषित किया गया है. मौसम विभाग द्वारा एमपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि, संस्था प्रमुख पालक गण इस परिस्थिति में बच्चों को स्कूल ना भेजें. शिक्षक जिम्मेदारी के साथ यह निश्चित करें कि, यदि कोई छात्र छात्रा विद्यालय पहुंचते हैं तो उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था करें.
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड हुई बारिश:भोपाल में अब तक 990.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है. जिले में भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया कि 15 अगस्त को बैरागढ़ में 45.4 मि.मी, बैरसिया में 52.3 मि.मी तथा कोलार क्षेत्र में 30.4 मि.मी वर्षा दर्ज की गई. भोपाल जिले में 1 जून से 15 अगस्त 2022 तक 990.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. अब तक बैरागढ़ में 1151.2 मि.मी, बैरसिया में 829.7 तथा कोलार में 990.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. भोपाल संभाग, नर्मदापुरम संभाग और जबलपुर संभाग के गुना, शिवपुरी, सागर और देवास में अधिक वर्षा और आगामी 24 घण्टों में भारी बारिश को देखते हुए बरगी डैम के 21 में से 13 गेट खोल दिए गए. 2 दिन के अंतराल में मंडला, डिंडोरी जिले में अत्यधिक बारिश से बरगी डैम 57% से 89% भर गया. तवा डैम के सभी गेट खोल दिए गए. बारना के 8 में से 6 गेट खोले गए हैं. डैम से पानी डिस्चार्ज होने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. आस पास की निचली बस्तियों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है.MP Heavy Rain