मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Update: एमपी में जल्द होगी ठंड की दस्तक, इन जिलों में बारिश का अलर्ट - एमपी में बारिश का येलो अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में मंगलवार को फिर से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है. जिस वजह से मौसम में बदलाव देखा जाएगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जगहों पर चमक गरज के साथ हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. mp weather update, mp weather report monsoon, new weather system active in madhya pradesh

mp weather update
एमपी वेदर अपडेट

By

Published : Oct 18, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 5:22 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आज यानी की मंगलवार को भी एक नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने की बात कही है. नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से मध्य प्रदेश के मौसम में फिर से एक बार बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके कारण मध्य प्रदेश में बारिश का दौर अभी भी जारी रहेगा. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि इस वेदर सिस्टम से भारी मात्रा में बारिश की उम्मीद नहीं है, हल्की और मध्यम बारिश प्रदेश के काफी जिलों में होने की संभावना बनी रहेगी. (mp weather update)

नया वेदर सिस्टम एक्टिव:मध्यप्रदेश में मौसम कहीं शुष्क तो कहीं बारिश से भीगा रहेगा. एमपी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक नया वेदर सिस्टम जो दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु, केरल के तट के साथ पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बन रहा है. इसके प्रभाव से जबलपुर संभाग के मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. मंगलवार काे एक पश्चिमी विक्षाेभ उत्तर भारत की तरफ धीरे-धीरे बढ़ेगा, जिसके प्रभाव से हवाओं का रुख बदलेगा और रात के तापमान में एक बार फिर बढ़ाेतरी हाेगी. (mp weather report monsoon) (monsoon may be farewell soon)

MP Weather Update : अभी पूरी तरह से विदा नहीं हुआ मानसून, तीन संभागों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी

एमपी में जल्द होगी ठंड की दस्तक:मध्य प्रदेश मौसम विभाग में आगामी 24 घंटों में प्रदेश के 10 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश में 23 और 24 अक्टूबर के बाद ठंड की दस्तक भी होगी. इसके अलावा शहडोल संभाग के साथ बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी और बुरहानपुर में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं 10 जिलों में बिजली गिरने और चमकने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. जिसमें अनूपपुर, बालाघाट, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है. (rain yellow alert issued in mp) (new weather system active in madhya pradesh)

Last Updated : Oct 18, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details