भोपाल। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दो दिनों में प्रदेश के कई इलाकों जैसे- भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में बारिश हो सकती हैं. 22 सितंबर के बाद फिर से ग्वालियर-चंबल संभाग में वर्षा के आसार बने हुए हैं.
गरज चमक के साथ होगी बारिश: मध्य प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 10 जिलों में भारी बारिश के साथ 8 संभागों और 4 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की है. ग्वालियर-चंबल संभाग में 25 सितंबर के बाद मानसून की गतिविधियों में कमी आएगी, वहीं शहडोल और जबलपुर संभाग में अनेक स्थानों और रीवा, इंदौर, ग्वालियर चंबल, सागर और नर्मदापुरम में कुछ स्थानों और भोपाल-उज्जैन संभाग में कही कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. .