मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश के कई संभागों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर जारी की चेतावनी - मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ होगी बारिश

मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही आगामी दो दिनों के लिए कई संभागों में गरज-चमक के साथ ही वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 सितंबर के बाद ग्वालियर-चंबल संभाग में मानसून की गतिविधियों में कमी आएगी. (Alert rain in divisions of Madhya Pradesh) (warning regarding thunderstorms in MP) (Rain in MP in next 24 hours)

Rain in MP in next 24 hours
अगले 24 घंटों में एमपी में बारिश

By

Published : Sep 20, 2022, 5:54 PM IST

भोपाल। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दो दिनों में प्रदेश के कई इलाकों जैसे- भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में बारिश हो सकती हैं. 22 सितंबर के बाद फिर से ग्वालियर-चंबल संभाग में वर्षा के आसार बने हुए हैं.

अगले 24 घंटों में एमपी में बारिश

गरज चमक के साथ होगी बारिश: मध्य प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 10 जिलों में भारी बारिश के साथ 8 संभागों और 4 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की है. ग्वालियर-चंबल संभाग में 25 सितंबर के बाद मानसून की गतिविधियों में कमी आएगी, वहीं शहडोल और जबलपुर संभाग में अनेक स्थानों और रीवा, इंदौर, ग्वालियर चंबल, सागर और नर्मदापुरम में कुछ स्थानों और भोपाल-उज्जैन संभाग में कही कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. .

बदरीनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी, मोक्ष धाम में पड़ी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: ग्वालियर, पन्ना, सतना, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, सिवनी, कटनी और भिंड जिलें में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर चंबल, रीवा, शहडोल, सागर और इंदौर संभाग के साथ धार, खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर जिले में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया. (Alert rain in divisions of Madhya Pradesh) (warning regarding thunderstorms in MP) (Rain in MP in next 24 hours)

ABOUT THE AUTHOR

...view details