मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Vaccination : पहले दिन टूटा रिकॉर्ड, दूसरे दिन 2 लाख भी नहीं पहुंचा आंकड़ा, सुनिए क्या बोले Health Minister - वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन नहीं पहुंचे लोग

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन जहां नए रिकॉर्ड बने, वहीं दूसरे दिन वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग नजर ही नहीं आए. यह नजारा राजधानी भोपाल के ज्यादातर सेंटर पर दिखा. इस बारे में जब स्वास्थ्य मंत्री से सवाल पूछा गया तो वह जवाब देने से बचते नजर आए.

Vaccination MahaAbhiyan
वैक्सीनेशन महाअभियान

By

Published : Jun 22, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 10:03 PM IST

भोपाल।प्रदेश में 21 जून को वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) के दौरान लोगों का उत्साह देखते बना. वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़ ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया. बावजूद इसके अगले दिन ही यानी मंगलवार को आम जनता की उदासीनता वैक्सीनेशन सेंटर पर नजर आई. एक-दो लोग ही सेंटर पर नजर आए. इस बारे में जब स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से सवाल पूछा गया तो वह जवाब देने से बचते नजर आए.

वैक्सीनेशन महाअभियान

वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन प्रदेश में 16 लाख 92 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया, हालांकि यह उत्साह सिर्फ 1 दिन भी नजर आया. अभियान के अगले दिन ही कई सेंटरों पर लोगों की भीड़ नदारद रही. जिन सेंटरों पर सोमवार को लंबी-लंबी कतारें थी, वहां आज इक्का-दुक्का लोग ही वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे थे.

जवाब देने से बचते नजर आए मंत्री जी

आखिर क्या कारण है कि महाअभियान के एक दिन बाद ही लोगों का रुझान वैक्सीनेशन को लेकर कम हो गया, या यूं कहें कि लोग पहुंचे ही नहीं. इस पर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी गोलमोल जवाब देते हुए दिखे. वह सवाल का जवाब देने की बजाए दूसरे जवाब देते नजर आए. उनसे पूछा गया कि अगले दिन वैक्सीनेशन कम क्यों हो गया या लोग सेंटर पर क्यों नहीं पहुंचे तो उन्होंने इसका भी घुमा फिरा कर जवाब दिया और मूल सवाल से बचने की कोशिश की. उन्होंने यह जरूर बताया कि अब एक और महावैक्सीनेशन 1 से 3 जुलाई तक मध्य प्रदेश में शुरू होगा.

Vaccination की समझाइश देने गए अधिकारी को ग्रामीण ने दी धमकी, कहा- मैं लगवाता हूं तुम्हें टीका

क्या रिकॉर्ड बनाने के लिए धीमा किया गया वैक्सीनेशन

इस बात की चर्चा जोरों पर है कि महाअभियान के दौरान नया रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार धीमी कर दी गई थी. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में में 21 जून को जहां 16 लाख 92 हजार से अधिक वैक्सीन लगाई गई. वहीं इसके पहले ये आंकड़े बेहद कम थे. महाअभियान के चार दिन पहले से ही वैक्सीनेशन सीमित कर दिया गया था. पिछले कुछ दिन के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो 16 जून को 33,8847 लोगों को टीका लगा, जबकि 17 जून को 12,4226 लोगों को, 18 जून को 14,826 लोगों को, 19 जून को 22,000 लोगों को जबकि 20 जून को लगभग 700 (रविवार को सामूहिक वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहते हैं) लोगों को टीका लगाया गया.

वैक्सीन लगवाओ, डिस्काउंट पाओ: सर्टिफिकेट दिखाकर खरीदारी पर 5% Discount, व्यापारियों ने की अनोखी पहल

21 जून को लक्ष्य से ज्यादा लगा टीका

वैक्सीनेशन महाअभियान पहले ही दिन सरकार की उम्मीदों से ज्यादा सफल साबित हुआ. मध्य प्रदेश में लक्ष्य से करीब 25 फीसदी ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ. मध्य प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत पहले दिन 13 लाख 13 हजार 300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन पहले ही दिन प्रदेश में 16 से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details