मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Vaccination Maha Abhiyan: टीका लगवाने से आज न चूकें, कोरोना से बचाव का यही है रास्ता

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की दस्तक के साथ ही मध्यप्रदेश सरकार ने टीकाकरण की रफ्तार को और तेज़ करने के लिए पूरा ज़ोर लगा दिया है. आज कोविड वैक्सीनेशन के एक और चरण में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश की जायेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan on corona vaccination) ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वो टीका लगवाने के लिए आगे आएं. Etv Bharat भी आपसे अपील करता है कि अगर आपने अभी तक कोरोना वैक्सीन(Corona vaccination in MP) की पहली या दूसरी डोज़ नहीं लगवाई है तो इसबार न चूकें क्योंकि कोरोना से बचाव का यही एकमात्र उपाय है.

MP Vaccination Maha Abhiyan
मध्यप्रदेश कोविड टीकाकरण महाअभियान

By

Published : Dec 15, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 6:34 AM IST

भोपाल ।मध्य प्रदेश को कोरोना की मार से बचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार टीकाकरण महाभियान के चरण लगातार चला रही है. आज एक बार फिर पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है. इस महाअभियान में दूसरी डोज़ लगाने पर ज़ोर होगा. सरकार जनप्रतिनिधियों, ज़िला कलेक्टर के ज़रिए उन लोगों की पहचान और जागरूक कर रही है जिन्होंने पहली डोज़ तो लगवा ली है लेकिन दूसरी लगवाने के लिए आगे नहीं आए हैं. सरकार तो पूरे प्रदेश में टार्गेट सेग्मेंट के 100% वैक्सिनेशन का लक्ष्य आज यानी 16 दिसंबर को ही हासिल करने की बात कर रही है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि प्रदेश में 94% से अधिक पहला टीका और 90% से अधिक दूसरा टीका लग चुका है. ऐसे में कोशिश यही है कि 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य आज ही पूरा कर लिया जाए, क्या वाकई मध्यप्रदेश आज 100% वैक्सीनेट (Madhya Pradesh 100% vaccinated) हो पाएगा इसमें संशय है.

मध्यप्रदेश कोविड टीकाकरण महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan)

मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है. यही वजह है कि समय समय पर टीकाकरण महाभियान चलाकर प्रदेश के लोगों को सुरक्षा चक्र देने का काम किया जा रहा है. प्रदेश में अभी तक 9.51 करोड़ लोगों को टीके की कम से कम एक डोज़ लग चुकी है. पहली डोज़ ले चुके लोगों की संख्या है 5.17 करोड़ जबकि दोनों डोज़ लेने वालों की संख्या 4.34 करोड़ है. कुल करीब 11 करोड़ टीके लगने हैं. इस हिसाब से 94% लोगों को पहला टीका लगा है, जबकि 90% से ज़्यादा लोगों को दोनों डोज़ लग चुकी है.

"टीका नहीं तो फांसी", कोविड टीकाकरण में ढिलाई पर भड़के ग्वालियर कलेक्टर, सोशल मीडिया पर खिंचाई

प्रदेश सरकार 16 दिसंबर के महा वैक्सीनेशन अभियान में 100% लक्ष्य हासिल करने पर ज़ोर लगा रही है. इसमें बड़े पैमाने पर टीकाकरण होना है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि 16 तारीख के लिए पूरी ताकत झोंकी गई है.

मध्यप्रदेश कोविड टीकाकरण महाअभियान
क्या हासिल हो पाएगा 100% का लक्ष्य?
मध्यप्रदेश में मात्र 4 जिलों में 100% पहली डोज़ लगाई गई है. इसमें भोपाल, इंदौर, आगर, मालवा और झाबुआ शामिल हैं, जबकि बाकी जिलों में अभी स्थिति 100% से काफी कम है. एक समस्या कुछ धर्म विशेष के लोगों के साथ है जिन्होंने अभी भी पहला टीका नहीं लगवाया है. इन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना सरकार और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती ह. ऐसे में 100% वैक्सीनेशन कैसे हो पाएगा ये बड़ी समस्या है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस 5.50 करोड़ जनसंख्या की बात कही गई है उसमें से ज़्यादातर लोग प्रदेश के बाहर हैं और उन्होंने वहीं टीके लगवा लिए हैं. ऐसे में 100% टारगेट हासिल होना मुमकिन नहीं है.
Last Updated : Dec 16, 2021, 6:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details