भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना आज रविवार सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. कुछ देर में ही रूझान आना शुरू हो जाएंगे. पहले चरण में 44 जिलों के 133 नगरीय निकायों की मतगणना हो रही है. इसमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं. 2014 के सात साल बाद 2022 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में जनता किसके साथ होगी. सत्ताधारी पार्टी पर जनता का विश्वास जमता है या फिर वह कांग्रेस का साथ देती है. इसका खुलासा आज हो जाएगा.
इन शहरों को मिलेंगे नये महापौर: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना नगर निगमों को आज नए महापौर मिलेंगे. मध्यप्रदेश में नगर सरकार चुने जाने के पहले चरण में 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद में वोटिंग हुई. इस दौरान कुल 61% वोट पड़े. पहले चरण में 63.20% पुरुषों ने, 59.10% महिलाओं ने और 34.60% अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.