MP urban body elections: 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय चुनाव, बीजेपी ने फहराया जीत का परचम, जानें कौन कहां जीता - बीजेपी की जीत का परचम
मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय (19 बीजेपी 29 नग र परिषद) की तस्वीर साफ हो चुकी है। BJP ने बड़ी लीड ली है। 17 नगर पालिका में से 12 पर BJP को बहुमत मिला.पिछले चुनाव की बात करें तो बीजेपी के पास 11 नगर पालिका थी, लेकिन इस बार उसने अपना प्रदर्शन सुधारा है. बड़ा उलटफेर आदिवासी बहुल इलाके में देखने को मिला जहां जमकर कमल खिला है. यहां तक कि कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाडा में बीजेपी ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है. अनूपपुर, उमरिया, मंडला में भी बीजेपी के उम्मीदवार बड़ी संख्या में जीते हैं.MP urban body elections, BJP win, Congress stronghold, where who win
एमपी नगरीय निकाय चुनाव
By
Published : Sep 30, 2022, 8:27 PM IST
भोपाल। मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय के लिए चुनावों के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं. इनमें से 17 नगर पालिका पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत का परचम फहराया है. इसी तरह 29 नगर परिषद में बीजेपी 19 ने सीटों पर बड़ी लीड ली हुई है. कांग्रेस के खाते में 4 नगर पालिका और 6 नगर परिषद आई हैं. 3 पर निर्दलीय और 1 जगह मुकाबला टाई रहा. कुल 814 वार्डों पर हुए चुनाव में बीजेपी 432, कांग्रेस 250 और निर्दलीयों ने 131 वार्डों में जीत हासिल की है. खास बात यह रही कि निगरीय निकाय के चुनाव में इस बार गोंणवाना गणतंत्र पार्टी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है.
18 जिलों की 46 नगर निकाय के नतीजे
निकाय जहां चुनाव हुआ
कुल
बीजेपी
कांग्रेस
अन्य
नगर पालिका
19
12
04
01
नगर परिषद
29
19
06
03
कुल
46
31
10
04
कांग्रेस को नुकसान, बीजेपी को बढ़त: पिछले चुनाव की बात करें तो बीजेपी के पास 11 नगर पालिका थी, लेकिन इस बार उसने अपना प्रदर्शन सुधारा है. बड़ा उलटफेर आदिवासी बहुल इलाके में देखने को मिला जहां जमकर कमल खिला है. यहां तक कि कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाडा में बीजेपी ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है. अनूपपुर, उमरिया, मंडला में भी बीजेपी के उम्मीदवार बड़ी संख्या में जीते हैं. नगर परिषद में पिछले चुनाव में बीजेपी के पास 14 नगर परिषद थीं इसबार यह आंकड़ा 19 तक है. कांग्रेस के पास 7 परिषद थीं इस वार वह 6 पर बहुमत में है. नगर पालिका में उसे इस बार 4 पर ही जीत हासिल हो सकी है.
भाजपा ने कांग्रेस से यहां छीनी जीत: 5 नगर पालिका ऐसी हैं, जो पिछली बार कांग्रेस के कब्जे में थीं, इस बार इन पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. - इसी तरह 5 नगर परिषद भी ऐसी हैं जो बीजेपी ने कांग्रेस से छीनी हैं. - कांग्रेस ने भी बीजेपी से 4 नगर पालिका और 5 नगर परिषद छीनी हैं, जहां पहले बीजेपी का कब्जा था. - इसी तरह बीजेपी ने 14 निकाय में और कांग्रेस ने 1 नगर पालिका में अपनी जीत दोहराई है. - बीजेप ने 5 नगर पालिका और 9 नगर परिषद में अपनी जीत दोहराई है, जबकि कांग्रेस रतलाम की सैलाना नगर परिषद में ही अपनी जीत दोहरा सकी है.