मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Urban Body Elections 2022: सर्वे से निपटेगा रतलाम उम्मीदवार का पेंच, इस दिन तक आएगी पार्षदों की लिस्ट

कांग्रेस अब सर्वे कराकर रतलाम से महापौर उम्मीदवार पर फैसला करेगी. इसी के साथ पार्टी अब बुधवार तक पार्षदों की लिस्ट जारी करेगी. (MP Urban Body Elections 2022) (Congress Mayor Candidate of Ratlam)

MP Urban Body Elections 2022  Mayor Candidate of Ratlam
रतलाम महापौर के उम्मीदवार पर कांग्रेस का फैसला

By

Published : Jun 13, 2022, 3:22 PM IST

भोपाल। रतलाम महापौर के टिकट को लेकर तीन उम्मीदवारों के बीच पेंच उलझने से लगातार नाम का ऐलान टल रहा है, अब कांग्रेस द्वारा नाम फाइनल करने के लिए एक बार फिर जमीनी सर्वे कराया जा रहा है. कमलनाथ के निर्देश पर यह सर्वे कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस रतलाम महापौर के उम्मीवार के नाम का ऐलान करेगी. कांग्रेस 15 नगर निगम के महापौर पद के उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है, अब माना जा रहा है कि मंगलवार शाम तक नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.(MP Urban Body Elections 2022)(Congress Mayor Candidate of Ratlam)

इन तीन नामों को लेकर फंसा पेंच:रतलाम महापौर पद के उम्मीदवार को लेकर तीन उम्मीवारों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. रतलाम से राजीव रावत की उम्मीदवारी तय मानी जा रही थी, लेकिन बाद में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया दो उम्मीदवार मयंक जाट और प्रभु राठौर के नामों को और आगे बढ़ा दिया. जिसके बाद अब तीनों नामों को लेकर एक बार फिर से मंथन किया जा रहा है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने साफ कहा कि उसे ही मैदान में उतारा जाएगा जिसकी जमीनी रिपोर्ट बेहतर होगी, अब तीनों नामों को लेकर एक बार फिर कमलनाथ द्वारा स्थानीय स्तर पर सर्वे कराया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर ही रतलाम के लिए उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जाएगा, रिपोर्ट शाम तक पीसीसी पहुंच जाएगी. माना जा रहा है मंगलवार शाम या बुधवार को उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.

BJP Mayor Candidates Row : महापौर प्रत्याशी के चयन के लिए भाजपा के दिग्गजों में रार, फैसले के लिए दिल्ली जा रहे हैं शिवराज

पार्षद टिकट को लेकर मंथन:उधर अधिकांश नगर निगम महापौर के नाम फाइनल होने के बाद कांग्रेस पार्षदों के टिकट पर मंथन कर रही है, कमलनाथ द्वारा टिकट के लिए ताजा गाइडलाइन के बाद इस पर नए सिरे से मंथन किया जा रहा है. कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय ने निर्देश दिए हैं कि स्थानीय मतदाता को ही पार्षद पद का टिकट दिया जाएगा, इस निर्देश के बाद कई उम्मीदवारों का गणित गड़बड़ा गया है. भोपाल जिले के प्रभारी लखन घनघोरिया, तरूण भनोत और सह प्रभारी नूरी खान ने भोपाल के तीनों कांग्रेस विधायकों के साथ मिलकर वार्ड स्तर पर उम्मीदवारों के पैनल तैयार कर लिए हैं, माना जा रहा है कि बुधवार को यह सूची जारी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details