भोपाल। मध्यप्रदेश में नगर निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) को लेकर हलचल तेज है, बीजेपी कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट भी आ गई है. ऐसे में भाजपा में कई जगह विरोध भी देखने को मिल रहा है, जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि "पहली बार इतना मंथन हुआ, जो अच्छा है. एक दो लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोगों ने पार्टी के फैसले का समर्थन किया है. पार्षदों के चयन में भी आपराधिक पृष्ठभूमि न होने का पूरा ध्यान रखा गया."
भाजपा ने प्रतिष्ठित लोगों का चयन किया:BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निकाय चुनाव पर बोलते हुए कहा कि "बीजेपी ने चुनाव का शंखनाद बूथ विजय संकल्प के साथ किया था. भोपाल और ग्वालियर महापौर प्रत्याशियों ने नामांकन उत्साह के साथ दाखिल किए हैं. आज शनिवार को इंदौर और जबलपुर के महापौर प्रत्याशी का नामांकन दाखिल किया जाएगा." उन्होंने कहा कि "मुझे गर्व है जो प्रत्याशी मध्यप्रदेश में हैं उनकी छवि साफ सुथरी है, हमारी पार्टी ने समाज के प्रतिष्ठित लोगों का चयन किया है. भाजपा को जनता का स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है. मध्यप्रदेश के निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी इतिहास बनाने जा रही है."