मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जोरों पर प्रचार, लखीमपुर हिंसा पर SC में सुनवाई, आर्यन की जमानत पर फैसला, पढ़ें ईटीवी भारत की टॉप खबरें - लखीमपुर केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

mp top news
एमपी टॉप न्यूज

By

Published : Oct 20, 2021, 6:51 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 9:57 AM IST

आज की खबरें जिन पर बनी रहेगी नजर

1.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का तीन दिवसीय बिहार दौरा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) बिहार के विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) में शामिल होने के लिए 20 अक्टूबर को पटना आ रहे हैं. बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया जाना है. बता दें कि राष्ट्रपति का ये बिहार का दूसरा दौरा है. इससे पहले वे नवंबर 2017 में कृषि रोड मैप के उद्घाटन के लिए पटना पहुंचे थे. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ठीक 4 साल बाद एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. जानिए उनका पूरा कार्यक्रम

2.क्रूज पार्टी में ड्रग्स मामला : आर्यन खान की जमानत पर फैसला आज

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों ड्रग केस में फंसने के बाद सुर्खियों में हैं. 14 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद मुंबई की सेशन कोर्ट बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. मामले में कोर्ट बुधवार यानि कल तय करेगा कि आर्यन खान अभी जेल में ही रहेंगे या उन्हें बेल मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर

3.यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

उच्चतम न्यायालय लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में बुधवार को सुनवाई करेगा. इस घटना में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की एक पीठ मामले पर सुनवाई करेगी. इसी पीठ ने आठ लोगों की 'बर्बर' हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई पर आठ अक्टूबर को असंतोष व्यक्त किया था. मामले में अभी तक केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1.प्रियंका के बयान पर शिवराज का 'पलटवार', बोले- हम उनसे आगे, MP में 50% महिलाओं को चुनाव में उतारा

चुनावों में महिलाओं को मौका देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत महिलाओं को चुनावी मैदान में उतरने का मौका दिया है. बता दें, मंगलवार को प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिलाओं को मौका देने की बात कही थी.

2.'कोल इंडिया के पास 4 दिन का स्टॉक, लेकिन नहीं होने देंगे कमी', NCL के निरीक्षण के बाद बोले कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी

कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी मंगलवार को सिंगरौली पहुंचे. जहां उन्होंने नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का दौरा किया. इसके बाद मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की, और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

3.शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, बिजली पर 20,700 करोड़ की सब्सिडी देगी सरकार, कांग्रेस ने कहा- ये जनविरोधी नीति

शिवराज सरकार ने बिजली के बढ़े हुए दामों से लोगों को राहत देने का फैसला किया है. कैबिनेट ने कुल 20,700 करोड़ की सब्सिडी देने का निर्णय किया है. लेकिन इस निर्णय पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने 100 रुपए में 1 करोड़ 7 लाख लोगों को बिजली दी थी.

4.आदिवासियों को लुभाने के लिए बीजेपी का नया दांव, शबरी लीला और प्रभु राम के जरिए जीतेंगे वनवासियों का भरोसा

शिवराज सिंह हों या कमलनाथ दोनों आदिवासी वोट बैंक पर अपना दावा मजबूत करने और आदिवासियों को लुभाने के लिए तमाम घोषणाओं के साथ साथ धर्म का सहारा लेने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. हालांकि इस कोशिश में बीजेपी, फिलहाल कांग्रेस से आगे निकलती दिख रही है. पार्टी आदिवासी क्षेत्रों में रामलीला की तर्ज पर शबरी लीला का आयोजन करने जा रही है.

5.ईद-मिलाद-उन-नबी पर जुलूस निकालने को लेकर बवाल! पुलिस ने लाठीचार्ज कर दंगाईयों को खदेड़ा

ईद-मिलाद-उन-नबी (Eid-Milad-Un-Nabi) को लेकर धार में वर्ग विशेष के सैकड़ों युवकों और पुलिस के बीच जुलूस का रूट बदलने की बात को लेकर झड़प हो गई. यह झड़प इतनी बढ़ गई कि पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. इस मामले में पुलिस और प्रशासन का कहना है कि कुछ लोग तय रूट से अलग हटकर जुलूस निकालने की जिद पर अड़े थे.

6.Love Jihad: सोहेल ने शैलेंद्र बनकर 4 साल तक लूटी अस्मत, नाबालिग से पैसे भी मांगता था आरोपी

उज्जैन से लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां सोहेल ने शैलेंद्र बनकर पहले नाबालिग से दोस्ती की उसके बाद वह 4 साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. मामले की जानकारी के बाद पुलिस से शिकायत की गई है.

7.हिंदी नहीं आई तो Zomato ने रिफंड देने से किया इनकार, तमिल कस्टमर के ट्वीट से मचा बवाल

Zomato कस्टमर केयर ने एक ग्राहक को सिर्फ इसलिए रिफंड देने से मना कर दिया क्योंकि उस ग्राहक को हिंदी नहीं आती थी. जैसे ही जोमैटो कस्टमर सर्विस सेंटर और ग्राहक के बीच बातचीत की स्कीन शॉट सोशल मीडिया पर आया, वह वायरल हो गया. अब भाषा को लेकर विवाद छिड़ गया है.

8.केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ निहंग सिख अमन सिंह का फोटो वायरल, सिंघू बॉर्डर पर हुई हत्या में है आरोपी, बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जुबानी 'जंग'

सिंघू बार्डर पर एक व्यक्ति की बेरहमी के साथ कत्ल करन वाले निहंग ग्रुप का नेता बाबा अमन सिंह की फोटो भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल हो रही तस्वीर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी निहंग के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारे में भूचाल सा आ गया है.

9.नई पार्टी बनाएंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, किसानों का मुद्दा सुलझा तो बीजेपी से गठबंधन के भी संकेत

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नई पार्टी (Capt. Amarinder Singh New Party) बनाएंगे. उनके मीडिया प्रभारी रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर अमरिंदर के पार्टी (Raveen Thukral Amarinder New Party) बनाने की जानकारी दी है. बता दें कि पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में आंतरिक कलह के बाद अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया था.

10.उत्तराखंड में आफत मूसलाधार : 45 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

उत्तराखंड में बारिश भारी तबाही लेकर आई है. बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण अबतक प्रदेश में 45 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग लैंडस्लाइड के कारण लापता हैं. नदियां उफान पर हैं तो नैनीताल जिले का सड़क संपर्क देश-दुनिया से कट चुका है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है.

MUST READ :

चुनाव प्रचार में नेताओं ने लांघी भाषा की मर्यादा, अधर्मी, राक्षस और पापी जैसे शब्दों का हुआ इस्तेमाल

कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टियों के एक-दूसरे पर व्यक्तिगत टीका टिप्पणियां कर रहे हैं. जैसे-जैसे उपचुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ये जुबानी जंग व्यक्तिगत आरोपों पर फोकस होती जा रही है.

SPECIAL

फिर शुरू होगी गायब हो चुके 227 पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश, 9 साल बाद भी एमपी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

प्रदेश की पुलिस सालों से गायब करीब सवा दो सौ पाकिस्तानी नागरिकों की नए सिरे से तलाश करने में जुट गई है. इन पाकिस्तानी नागरिकों की करीबन 9 सालों से तलाश है.

EXCLUSIVE

15 से 25 हजार में बिक रही है आपकी कॉल डिटेल और व्हाट्सएप्प चैट, प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसियां लगा रहीं हैं निजता में सेंध

राजधानी भोपाल में ऐसा हो भी रहा है, और इस काम से जुड़ी कई डिटेक्टिव एजेंसियां भी सक्रिय हैं, हालांकि खुल के कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, लेकिन ईटीवी भारत ने एक ऐसी ही डिटेक्टिव एजेंसी के दावों की पड़ताल की. आप भी जानिए कैसे होता है ये गोरखधंधा.

बारिश से उत्तराखंड में हाहाकार

Explainer

अक्टूबर में क्यों हो रही है इतनी बारिश, क्या भारत में मौसम का चक्र बदल रहा है ?

आम तौर पर अक्टूबर महीने में भीषण बारिश नहीं होती है. मगर 2021 यानी इस साल बारिश अक्टूबर में ही अपने सारे रेकॉर्ड तोड़ रही है. देश के कई हिस्सों में अभी भी बारिश हो रही है. क्या मौसम का चक्र क्यों बदल रहा है ? क्या यह जलवायु परिवर्तन का नतीजा है.

Last Updated : Oct 20, 2021, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details