भोपाल।मध्यप्रदेश में कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कॉलेज की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी. मिश्रा ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक के सभी विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन हो चुका है और एक बार में 300 विद्यार्थी ही परीक्षा में बैठते हैं, ऐसे में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षाएं दी जा सकती हैं. यदि कोई विद्यार्थी कोविड पॉजिटिव है, तो वह बाद में भी परीक्षा दे सकता है इसकी व्यवस्था की जाएगी.
MP Pre-Board Examination: 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी-गाइडलाइन जारी
10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी-गाइडलाइन जारी
स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 की 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है. 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 28 जनवरी 2022 तक और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा (MP Pre-Board Examination) 20 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक टेक होम के रूप में संचालित की जाएगी. संचालक लोक शिक्षण केके द्विवेदी ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा संचालन के संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और विद्यालयों के प्राचार्य को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.