भोपाल। लंबे समय से अटकी और विवादों में आई एमपी प्राइमरी शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित होने की उम्मीद है. MPPEB यानी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने वाली एजेंसी एजुक्विटी कैरियर टेक्नोलाॅजी को पेपर लीक करने के मामले में क्लीनचिट दे दी है. यह परीक्षा उस समय विवादों में आ गई थी, जब इसके पेपर के स्क्रीन शाॅट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे.
ऐसे विवादों में आई थी यह परीक्षा :इस साल मार्च के महीने में एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा कराई गई एमपी प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 के पेपर का स्क्रीन शाॅट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसको लेकर कांग्रेस द्वारा परीक्षा पर सवालिया निशान लगाते हुए जांच कराने की मांग की गई थी. शुरूआती जांच में वायरल पेपर परिवहन मंत्री डाॅ. गोविंद सिंह राजपूत के काॅलेज से वायरल होना बताया गया था. इसके बाद MPPEB ने मामले की जांच कराई. हालांकि, इसके पहले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा का भी पेपर लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त करानी पड़ी थी.
MP TET का पेपर हुआ वायरल, फिर सवालों में व्यापमं, कांग्रेस ने कहा- व्यापमं घोटाले की अगली सीरिज
मामले की जांच मैपआईटी से कराई गई थी: प्राथमिक शिक्षक पात्रता वर्ग 3 की परीक्षा की जांच के बाद पीईबी ने परीक्षा कराने वाली एजेंसी एजुक्विटी कैरियर टेक्नोलाॅजी को क्लीनचिट दे दी है. इस परीक्षा में करीबन 9 लाख 37 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे. मामले की जांच मैपआईटी से कराई गई थी, जिसने पिछले दिनों अपनी विस्तृत रिपोर्ट पीईबी को सौंप दी थी. रिपोर्ट के परीक्षण के बाद परीक्षा को क्लीनचिट दे दी गई है. हालांकि, बताया जा रहा है कि इसमें कुछ परीक्षार्थियों के रिजल्ट को रोका जाएगा.
नाम बदला, लेकिन नहीं छूटा विवादों से पीछा:पीएमटी और प्रवेश परीक्षाओं में गड़बड़ी का मामला उजागर होने के बाद व्यापमं का नाम बदलकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी इसमें गड़बड़ियां सामने आती रहीं. 10 और 11 फरवरी 2021 को हुई कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में भी गड़बडी की शिकायतें मिली थीं. इसी तरह स्टाफ नर्स की परीक्षा में हुई गड़बड़ी भी जांच में सही पाई गई थी. जांच के बाद दोनों परीक्षाओं को निरस्त किया गया था. इसके बाद इसका नाम बदलकर कर्मचारी चयन बोर्ड किया गया है. यह अब सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन काम कर रहा है. (MP Primary Teacher Eligibility Test )(MPPEB )(MP TET Results Soon )