भोपाल। एमपी शिक्षक कांग्रेस के कार्यक्रम के अधिवेशन में कमलनाथ (Kamal Nath big announcement) ने बड़ा ऐलान किया है. कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम पुरानी पेंशन बहाल करेंगे. जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां पुरानी पेंशन को लागू की गई है. (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने भोपाल के मानस भवन में सम्मेलन का आयोजन किया था. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई कांग्रेस नेता शामिल हुए.(mp teacher congress program)
पदाधिकारियों की मांग पर ऐलान: सम्मेलन में शिक्षक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांग रखी. शिक्षक कांग्रेस ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण वेतन विसंगतियां दूर करने और पुरानी पेंशन बहाली की जानी चाहिए. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन बहाली का फैसला लिया जाएगा.
Old Pension Scheme: इसी महीने से छत्तीसगढ़ में होगी पुरानी पेंशन की बहाली
कर्मचारी संगठन का दबाव:पुरानी पेंशन बहाली को लागू करने को लेकर प्रदेश में कर्मचारी संगठन लगातार दबाव बना रहे हैं. कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा पहले ही पुरानी पेंशन बहाली लागू करने के लिए सरकार को ज्ञापन सौंप चुका है. इसको लेकर कर्मचारी संगठन बड़े आंदोलन का ऐलान कर चुके हैं. सत्ता पक्ष के विधायक भी पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख चुके हैं.