भोपाल/झाबुआ। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया गया, प्रशासन अकादमी में हुए इस कार्यक्रम में मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिक्षकों को सम्मानित किया. मंत्री ने कहा कि शिक्षक के जीवन से ही विद्यार्थी मैं बदलाव आता है. शिक्षक सिर्फ पढ़ाई तक ही सीमित ना रहें, वह बच्चों को इस तरह की शिक्षा दें कि वह राष्ट्र के प्रति भी संवेदनशील बने. शिक्षकों पर यह भी जिम्मेदारी है कि बच्चे का सर्वांगीण विकास कैसे हो और वह बेहतर भविष्य कैसे बना सके. इंदर सिंह परमार ने कहा कि अब नई शिक्षा नीति के साथ ही हम सभी का सपना 2047 के भारत का है, आजादी के 100 साल के भारत बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों के हाथ में ही है. MP Teacher Award
सम्मान पाकर खुश हुए सुधाकर:भोपाल एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य सुधाकर तिवारी को कई छात्रों का भविष्य संवारने के लिए यह अवार्ड दिया गया है, जिसमें आईआईटी, जेईई में चयनित छात्र हैं. सुधाकर ने बताया कि, "बच्चों के साथ बैठकर वह अक्सर बातें करते हैं और उन्हीं से जानते हैं कि वह क्या बनना चाहते हैं और जिस दिशा में वो आगे बढ़ना चाहते हैं. इसके बाद वे बच्चों के लिए वह उनकी मदद करते हैं. आज सम्मान पाकर मैं खुश हूं." ऐसे ही एक अन्य टीकमगढ़ के शिक्षक आसाराम कुशवाहा ने कहा कि, "मैंने स्कूल में ही "मां की बगिया" बनाकर बच्चों को प्रेरित किया है. इसके माध्यम से स्कूल परिसर में ही इन्होंने पौधे और सब्जियों की खेती की है. स्कूल के बाहर बनी क्यारियों में सब्जियों को उगाकर स्कूल के मध्यान्ह भोजन में भी उसका उपयोग किया जाता है. मैं 20 साल से स्कूल में ऐसे ही काम कर रहे हैं, जिसमें स्कूल के छात्र भी शामिल हैं और सभी मिलकर यह काम करते हैं."