मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एमपी में फिर शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई, 31 जनवरी तक बंद हैं सभी स्कूल

एमपी में हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम सोमवार यानी 17 जनवरी 2022 से शुरू हो गया है. इसके तहत बच्चों को आकाशवाणी और डिजीलेप वाट्सएप समूहों के माध्यम से भी शैक्षिक सामग्री प्रदान की जायेगी. (MP begins Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Program)

MP Starts on line classes again
एमपी में फिर शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई

By

Published : Jan 17, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 12:19 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार से विद्यालयों का नजारा बदला-बदला हुआ है, क्योंकि स्कूली पढ़ाई फिर ऑन लाइन शुरू हो गई है. बच्चे तो स्कूल नहीं आए मगर शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करानी पड़ी रही है.

अब घर हो गया स्कूल
राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते सरकार ने स्कूल बंद करने का फैसला किया, इसके बाद सोमवार से स्कूल तो खुले मगर बच्चे नहीं आए. नई व्यवस्था में बच्चों के घर का एक हिस्सा ही उनके स्कूल में बदल गया है, घर के बड़े उनके मेंटर्स की भूमिका में हैं, तो पढ़ाई के टिप्स उन्हें रेडियो और वाट्सएप से दिए जा रहे है.

एमपी में हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम शुरू
कोविड-19 से बच्चों को सुरक्षा देने के लिए शासन ने कक्षा 1 से 12 के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि- " विद्यार्थियों की पढ़ाई की निरन्तरता भी आवश्यक है. इस दृष्टि से गृह आधारित शिक्षा की भी व्यवस्था पुन: प्रारंभ की गई है. हमारा घर-हमारा विद्यालय कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसमें पूर्व की भांति प्रतिदिन एवं नियमित अध्ययन हेतु घर में ही शाला जैसा वातावरण निर्मित कर शैक्षिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं."

New Corona Restrictions in MP: मध्य प्रदेश में 31 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, राजनीतिक रैलियों और मेले भी प्रतिबंधित

रेडियो स्कूल का प्रसारण सोमवार से शनिवार को होगा
हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम में प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए रेडियो स्कूल का प्रसारण सोमवार से शनिवार प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे के मध्य प्रसारित होगा, जिसे आकाशवाणी और विविध भारती के प्रदेश स्थित सभी प्रसारण केन्द्रों से एक साथ रिले किया जा रहा है. साथ ही डिजीलेप वाट्सएप समूहों के माध्यम से भी शैक्षिक सामग्री प्रदान की जायेगी. इसके साथ ही विद्यार्थी अपने घरों पर ही एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका पर भी कार्य करेंगे.

31 जनवरी तक बंद हैं सभी स्कूल

वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 15 जनवरी से 31 जनवरी तक कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गये हैं. इसमें निजी और सरकरी सभी स्कूल शामिल हैं. सीएम ने कहा है कि सभी प्रकार की खेल गतिविधियां बिना दर्शकों के ही की जा सकेंगी. प्री-बोर्ड की परीक्षाएं 20 जनवरी से किया जाना प्रस्तावित था उन परीक्षाओं को टेक होम एग्जाम के रूप में आयोजित किया जाएगा.

(MP Starts on line classes again) (MP begins Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Program)

-आईएएनएस

Last Updated : Jan 18, 2022, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details