मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Children Vaccination in MP शाम 5 बजे तक करीब 7 लाख बच्चों को लगा सुरक्षा का टीका, भोपाल के नलखेड़ा में 100% वैक्सीनेशन - एमपी में 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन

एमपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच (MP Corona cases) मध्य प्रदेश में बच्चों 15 से 18 साल(mp starts covid 19 vaccination of children aged 15 to 18 years) के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है. शाम 4 बजे तक 6 लाख के करीब बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है.

mp-starts-covid-19-vaccination-of-children
MP शाम 4 बजे तक 6 लाख टीकाकरण

By

Published : Jan 3, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 7:02 PM IST

भोपाल।एमपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच (MP Corona cases) मध्य प्रदेश में बच्चों 15 से 18 साल( covid vaccination of children aged 15 to 18 years) के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने पहले दिन 12 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है. शाम 5 बजे तक 6 लाख 98 हजार 428 किशोर-किशोरियों को लगा टीका. प्रदेश में कुल 50 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. खास बात यह है कि टीकाकरण में अव्वल रहने वाला इंदौर बच्चों के टीकाकरण में पिछड़ गया है. दोपहर तक अपने पहले दिन का करीब आधा टारगेट पूरा कर चुका छतरपुर टॉप पर रहा.

MP शाम 4 बजे तक 6 लाख टीकाकरण
MP शाम 4 बजे तक 6 लाख टीकाकरण

स्कूलों में ही हो रहा टीकाकरण

- प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के किशोर -किशोरियों का टीकाकरण किया जा रहा है.

- बच्चों को स्कूलों में वैक्सीन लगाने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग ने पूरी व्यवस्था की है.

-सीएम शिवराज सिंह ने वैक्सीनेशन महा अभियान की शुरूआत करते हुए लोगों से अपील की सभी अभिभावकों से आग्रह है कि वे अपने बच्चों को COVID-19 रोधी टीका लगवाकर स्वस्थ प्रदेश एवं देश के निर्माण में भागीदार बनें.

- मध्य प्रदेश के 50 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. पहले दिन 12 लाख डोज़ लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

- बाकी बच्चों की संख्या जन्मतिथि की कट ऑफ डेट के अनुसार तय होगी.

-प्रदेशभर में पहले दिन करीब 7 हजार सेंटर पर 12 लाख डोज लगाने का टारगेट है।

-एम ने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में मध्यप्रदेश में बहुत बेहतर काम हुआ है. 94 फ़ीसदी लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लग चुकी है.

-सीएम ने कहा है कि कोशिश करें कि 15 जनवरी तक सभी बच्चों को पहली डोज लग जाए.

MP शाम 4 बजे तक 6 लाख टीकाकरण

वैक्सीनेशन का बदला ट्रेंड, इंदौर पिछड़ा, छतरपुर टॉप पर

इंदौर में अगले 10 जनवरी तक करीब 2. 25 लाख किशोरों का वैक्सीनेशन किए जाने की उम्मीद है. वहीं भोपाल में 1.13 लाख छात्र-छात्राओं के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है. पहले दिन 12 लाख डोज़ का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इस बार टीकाकरण को लेकर एक नया ट्रेंड देखने को मिला है.

- ओवरऑल वैक्सीनेशन में नंबर वन रहने वाला इंदौर आज शुरू हुए किशोंरों के टीकाकरण अभियान में पीछे रह गया.

- दोपहर तक 55 हजार का टारगेट वाले इंदौर में सिर्फ साढ़े 12 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई गई.

- दोपहर 4 बजे तक के आंकड़ों में मुताबिक प्रदेश में 6 लाख के आसपास बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है.

- छतरपुर, सागर, देवास जैसे जिलों से भी कम वैक्सीनेशन में भी वैक्सीनेशन की रफ्तार इंदौर से ज्यादा दिखी.

- वैक्सीनेशन में छतरपुर टॉप पर रहा जहां 30 हजार के टारगेट पर आधा टीकाकरण 14 हजार 9 सौ 55 लोगों को दोपहर डेढ़ बजे तक टीका लगा दिया गया.

-भोपाल टॉप 10 शहरों में भी शामिल नहीं पाया है.

- जबलपुर,ग्वालियर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी और धार में भी टीकाकरण धीमी गति से चला.

-सोमवार सुबह शुरू हुआ पहले दिन का टीकाकरण अभियान शाम 5 बजे तक चलेगा.

भोपाल की नलखेड़ा बनी 100% वैक्सीनेशन वाली पंचायत

भोपाल की नलखेड़ा ग्राम पंचायत में 15 से 18 वर्ष की उम्र के 41 बच्चे थे. जिन्हें दोपहर 12 बजे तक ही वैक्सीन लगा दी गई थी. इस तरह नलखेडा़ 100% वैक्सीनेशन हो गया। नलखेड़ा मध्यप्रदेश की पहली पंचायत बन गई, जहां पर सभी बच्चों का फर्स्ट डोज का वैक्सीनेशन हो चुका है.

ऐसे लगवाएं वैक्सीन

- वैक्सीनेशन सेंटर स्कूलों में बनाए गए हैं. यहां 2007 से पहले जन्म लेने वाले 15 से 18 साल के बच्चे ऑन साइट रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

- बच्चों को कोवैक्सिन लगाई जा रही है जिसका दूसरा डोज 28 से 42 दिन के बीच लगवाना होगा.

- वैक्सीन लगाने के लिए अपने साथ आइडेंटिटी कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर आएं.

- वैक्सीन लगवाने खाली पेट न जाएं, खाना या नाश्ता करके जाएं.

छात्राओं में दिखा उत्साह

प्रदेश भर के विभिन्न विद्यालयों में टीकाकरण कराने के लिए टीनएजर्स की कतारें भी देखीं गईं. टीकाकरण कराने आए छात्रों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए टीका जरूरी है, वह टीका लगवा कर खुश हैं. कई छात्राओं ने कहा कि पिछले वर्ष लाॅकडाउन से स्कूल में ऑफलाईन कक्षाएं नही लगी और परीक्षाएं भी प्रभावित हुईं, इससे उन्हे निराशा हुई थी अब कोविड टीका लगने से कोरोना पर नियंत्रण रहेगा. उत्कृष्ट विद्यालय की एक छात्रा ने कहा कि सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए. कोविड-19 वैक्सीन लगने से उत्साहित बच्चों ने वैक्सीनेशन सेंटर में सेल्फी भी ली.

Last Updated : Jan 3, 2022, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details