भोपाल।एमपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच (MP Corona cases) मध्य प्रदेश में बच्चों 15 से 18 साल( covid vaccination of children aged 15 to 18 years) के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने पहले दिन 12 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है. शाम 5 बजे तक 6 लाख 98 हजार 428 किशोर-किशोरियों को लगा टीका. प्रदेश में कुल 50 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. खास बात यह है कि टीकाकरण में अव्वल रहने वाला इंदौर बच्चों के टीकाकरण में पिछड़ गया है. दोपहर तक अपने पहले दिन का करीब आधा टारगेट पूरा कर चुका छतरपुर टॉप पर रहा.
स्कूलों में ही हो रहा टीकाकरण
- प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के किशोर -किशोरियों का टीकाकरण किया जा रहा है.
- बच्चों को स्कूलों में वैक्सीन लगाने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग ने पूरी व्यवस्था की है.
-सीएम शिवराज सिंह ने वैक्सीनेशन महा अभियान की शुरूआत करते हुए लोगों से अपील की सभी अभिभावकों से आग्रह है कि वे अपने बच्चों को COVID-19 रोधी टीका लगवाकर स्वस्थ प्रदेश एवं देश के निर्माण में भागीदार बनें.
- मध्य प्रदेश के 50 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. पहले दिन 12 लाख डोज़ लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
- बाकी बच्चों की संख्या जन्मतिथि की कट ऑफ डेट के अनुसार तय होगी.
-प्रदेशभर में पहले दिन करीब 7 हजार सेंटर पर 12 लाख डोज लगाने का टारगेट है।
-एम ने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में मध्यप्रदेश में बहुत बेहतर काम हुआ है. 94 फ़ीसदी लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लग चुकी है.
-सीएम ने कहा है कि कोशिश करें कि 15 जनवरी तक सभी बच्चों को पहली डोज लग जाए.
वैक्सीनेशन का बदला ट्रेंड, इंदौर पिछड़ा, छतरपुर टॉप पर
इंदौर में अगले 10 जनवरी तक करीब 2. 25 लाख किशोरों का वैक्सीनेशन किए जाने की उम्मीद है. वहीं भोपाल में 1.13 लाख छात्र-छात्राओं के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है. पहले दिन 12 लाख डोज़ का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इस बार टीकाकरण को लेकर एक नया ट्रेंड देखने को मिला है.
- ओवरऑल वैक्सीनेशन में नंबर वन रहने वाला इंदौर आज शुरू हुए किशोंरों के टीकाकरण अभियान में पीछे रह गया.
- दोपहर तक 55 हजार का टारगेट वाले इंदौर में सिर्फ साढ़े 12 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई गई.