मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हॉकी के बाद फुटबॉल पर फोकस, भोपाल में लगेगा विशेष कैंप, सैंकड़ों बच्चों को दी जाएगी फुटबॉल की ट्रेनिंग - एमपी में फुटबॉल पर फोकस

मध्य प्रदेश का खेल विभाग अब खेलों के प्रति गंभीर होता जा रहा. विभाग हॉकी के बाद अब फुटबॉल को भी आगे बढ़ाने की तैयारी में लग गया है. राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में मई के पहले हफ्ते में विशेष कैंप लगाया जाएगा, जिसमें सैकड़ों बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग दी जाएगी. (MP Sports Department focus on football)

football camp will be held in Bhopal
भोपाल में लगेगा फुटबॉल कैंप

By

Published : Apr 18, 2022, 10:41 AM IST

भोपाल।हॉकी को बढ़ावा देने के बाद अब मध्यप्रदेश का खेल विभाग (MP Sports Department) फुटबॉल पर भी फोकस करने जा रहा है. इसके लिए टीटी नगर स्टेडियम (TT nagar Stadium Bhopal) में विशेष कैंप लगाया जाएगा. मई के पहले सप्ताह से इस कैंप की शुरुआत की जाएगी, जिसमें बाहर से आए हुए कोच भी सैकड़ों बच्चों को फुटबॉल की बेहतर ट्रेनिंग देंगे. प्रदेश में खेलों का स्तर सुधारने और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने की खेल विभाग की यह बड़ी पहल है.

अब फुटबॉल पर फोकस:दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल फुटबॉल है और इसकी फैन फॉलोविंग चरम पर है. अन्य देशों में फुटबॉल के प्रशंसक भी सबसे ज्यादा हैं, लेकिन भारत में क्रिकेट का क्रेज है. हर कोई सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसा ही बनना चाहता है. इस बार के ओलंपिक में हॉकी में भारतीय टीम ने बेहतर परफॉर्मेंस किया है. तभी से हॉकी एक बार फिर देश के अंदर पुनर्जीवित हुआ है. वहीं मध्यप्रदेश में भी हॉकी के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब मध्य प्रदेश का खेल विभाग हॉकी के साथ ही फुटबॉल को भी आगे बढ़ाने की तैयारी में लग गया है.

Indian Railways E-Cycle: ट्रैकमैनों की ड्यूटी को आसान बनाने का नायाब तरीका, रेल की सुरक्षा के लिए रेलवे ने पटरी पर दौड़ाई ई-साइकिल

कैंप के जरिये खिलाड़ियों का टैलेंट सर्च:खेल विभाग के ज्वाइंट डायेक्टर बीएस यादव ने बताया कि विभाग द्वारा एक विशेष कैंप मई के पहले सप्ताह से लगाया जा रहा है. कैंप में प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में नई प्रतिभाओं के शामिल होने का अनुमान है. इसके साथ ही खेल विभाग इस कैंप के माध्यम से टैलेंट सर्च भी करने जा रहा है, जिस में चयनित खिलाड़ियों को विभाग की अकादमी में भी प्रवेश दिया जाएगा.

(MP Sports Department focus on football) (football camp will be held in Bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details