भोपाल।हॉकी को बढ़ावा देने के बाद अब मध्यप्रदेश का खेल विभाग (MP Sports Department) फुटबॉल पर भी फोकस करने जा रहा है. इसके लिए टीटी नगर स्टेडियम (TT nagar Stadium Bhopal) में विशेष कैंप लगाया जाएगा. मई के पहले सप्ताह से इस कैंप की शुरुआत की जाएगी, जिसमें बाहर से आए हुए कोच भी सैकड़ों बच्चों को फुटबॉल की बेहतर ट्रेनिंग देंगे. प्रदेश में खेलों का स्तर सुधारने और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने की खेल विभाग की यह बड़ी पहल है.
अब फुटबॉल पर फोकस:दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल फुटबॉल है और इसकी फैन फॉलोविंग चरम पर है. अन्य देशों में फुटबॉल के प्रशंसक भी सबसे ज्यादा हैं, लेकिन भारत में क्रिकेट का क्रेज है. हर कोई सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसा ही बनना चाहता है. इस बार के ओलंपिक में हॉकी में भारतीय टीम ने बेहतर परफॉर्मेंस किया है. तभी से हॉकी एक बार फिर देश के अंदर पुनर्जीवित हुआ है. वहीं मध्यप्रदेश में भी हॉकी के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब मध्य प्रदेश का खेल विभाग हॉकी के साथ ही फुटबॉल को भी आगे बढ़ाने की तैयारी में लग गया है.