भोपाल।मध्यप्रदेश में सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित आदिवासियों पर एक सर्वे किया गया. इसको लेकर शुक्रवार को डॉ निशांत नांबिसन ने बताया कि मध्य प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित आदिवासियों पर किये गए सर्वे में पाया गया कि होम्योपैथिक उपचार को लेकर इनकी प्रतिक्रिया अच्छी है. उन्होंने कहा कि डिंडोरी, मंडला, छिंदवाड़ा और शहडोल जिलों में आयुष विभाग के तहत सरकारी होम्योपैथी कॉलेज ने 23 हजार 320 लोगों का परीक्षण किया गया. अधिकारी ने कहा कि यह योजना बैगा और भारिया की विशेष पिछड़ी जनजातियों में सिकल सेल रोग की व्यापकता की जांच के लिए शुरू की गई थी. (MP Sickle Cell Research)
सिकल सेल एनीमिया से प्रभावित:अध्ययन के प्रमुख प्रोफेसर डॉ निशांत नांबिसन ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया आरसीबी के आकार को प्रभावित करता है, जो शरीर के सभी भागों में ऑक्सीजन ले जाती है. परियोजना के तहत, कॉलेज की एक टीम ने 23 हजार 320 लोगों की घर-घर स्क्रीनिंग की और उनमें से 1 हजार 656 को सिकल सेल एनीमिया से प्रभावित पाया गया.
होम्योपैथी दवाएं से परिणाम काफी उत्साहजनक:यह परियोजना विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएस) और मौलाना आजाद राष्ट्रीय संस्थान के वैज्ञानिकों के तकनीकी सहयोग से लागू की गई थी. अधिकारी ने कहा कि प्रौद्योगिकी विभाग (एमएएनआईटी) भी इसमें शामिल है. डॉ नांबिसन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए पारंपरिक एलोपैथिक उपचार के अलावा, प्रभावित व्यक्तियों को होम्योपैथी दवाएं भी दी गईं और उनके परिणाम काफी उत्साहजनक थे.(anemia homeopathic medicines)