मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP के स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए तय समय पर होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा - mp corona new guidelines

कोरोना की मार झेल रहे स्कूलों की हालात में सुधार के लिए मध्य प्रदेश में फिर से तय क्षमता के अनुसार स्कूल खोल दिए गए हैं. साथ ही प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा भी तय कार्यक्रम के मुताबिक कराने का फैसला लिया गया है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने निर्देश दिए हैं कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

Efforts bring MP schools old condition
एमपी स्कूलों को पुरानी स्थिति में लाने की कवायद

By

Published : Feb 2, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 5:00 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कमजोर होते ही जिंदगी को फिर पटरी पर लाने की कवायद तेज हो गई है. इसी क्रम में स्कूलों के हालात सुधारकर पुरानी स्थिति में लाने के प्रयास जारी हैं. स्कूल 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोल दिए गए है. अब माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं भी तय समय पर कराई जाएंगी. परीक्षाओं के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.

तय समय पर होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा तय परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक ही होंगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएंगी. सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग, उत्साह और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने निर्देश दिए कि कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए परीक्षा केंद्र की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

एमपी में 50% क्षमता के साथ फिर से खुले स्कूल, नहीं बदली बोर्ड परीक्षा की तारीख, 17 और 18 फरवरी से एग्जाम

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूर्व में ही वर्ष 2022 की कक्षा 10वीं, 12वीं, 12वीं व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण, विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) के परीक्षा कार्यक्रम घोषित किए हैं. कक्षा 10वीं और 12वीं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय में ही 12 फरवरी से 25 मार्च और प्राइवेट स्टूडेंट्स की उनके एग्जाम सेंटर पर ही 17 फरवरी से 20 मार्च के बीच कराई जाएंगी.

इनपुट - आईएएनएस

Last Updated : Feb 2, 2022, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details