भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण में गिरवाट को देखते हुए स्कूल कालेजों को खोलने का फैसला लिया है. अब सोमवार यानी 14 फरवरी 2022 से स्कूलऔर कालेजपूरी कैपेसिटी के साथ खुलेंगे. इस मामले की जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश में कोरोना को लेकर सभी तरह के प्रतिबंधों को हटा दिया गया है, अब सिर्फ नाइट कर्फ्यू है.
Breaking News: MP में सोमवार से पूरी कैपेसिटी के साथ खुलेंगे स्कूल और कॉलेज - पूरी कैपेसिटी के साथ खुलेंगे स्कूल और कॉलेज
11:18 February 13
एमपी में सभी तरह के प्रतिबंधों को हटा दिया गया, सिर्फ नाइट कर्फ्यू है-विश्वास सारंग
एमपी में 2,092 पॉजीटिव केस
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में राज्य में 70 हजार 353 टेस्ट किये गये, जिसमें से 2,092 पॉजीटिव केस आये और वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 728 है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिविटी रेट- 3.30% से घटकर 2.97% हो गया है, जबकि रिकवरी रेट- 97.03 % पर आ गया है
एमपी में 111,383,721 कोरोना टीकाकरण
- 15 से 18 आयुवर्ग (प्रथम डोज़)- 4,009,195
- 15 से 18 आयुवर्ग (द्वितीय डोज़)- 1,644,613
- कुल प्रथम डोज़ (18 से 45 आयुवर्ग)- 34,782,811
- कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)- 33,031,864
- कुल टीकाकरण- 111,383,721
TAGGED:
Bhopal breaking News