MP School Closed Breaking: मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है, इसी बीच राजधानी भोपाल और आसपास के जिलों में भी जोरदार बारिश हो रही है. इसी के चलते अब स्कूल शिक्षा विभाग ने 22 अगस्त को स्कूलों में अवकाश की घोषित किया है. बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी ने यह फैसला छात्रों की सुरक्षा को लेकर लिया गया है. (MP School Closed)
इसलिए जारी किया आदेश:पूरे देश के साथ ही मध्यप्रदेश में लगातार जोरदार बारिश हो रही है, भारी बारिश के चलते सभी विभागों के साथ ही स्कूलों की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रहीं हैं, जिसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के अधिकांश जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. इस बारे में संयुक्त संचालक ने एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया है कि जिन सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग जीर्णशीर्ण हो चुकी है, भवन जर्जर हैं उनमें बारिश के पूरे सीजन के दौरान क्लासेस नहीं लगाई जाएगी. (heavy rain in mp)