मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राजनीतिक कार्यक्रमों से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बनाई दूरी, बीजेपी नेताओं ने कहा कि-पार्टी नेतृत्व देगा जबाव - सांसद प्रज्ञा ठाकुर भोपाल

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर गांधी संकल्प यात्राओं के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं. जिस पर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. जब इस मामले में बीजेपी नेताओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसका जबाव पार्टी नेतृत्व देगा.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

By

Published : Oct 16, 2019, 7:45 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की राजनीतिक कार्यक्रमों से दूरी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. एक तरफ जहां बीजेपी के सभी सांसद गांधी संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं तो वहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर इस संकल्प यात्रा से बहुत दूर हैं. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गांधी जयंती से शुरु हुई यात्रा के एक भी कार्यक्रम में नजर नहीं आई हैं.

राजनीतिक कार्यक्रमों से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बनाई दूरी

खास बात यह है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर दूसरी तरफ अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करती नजर आती हैं. हाल ही में राजधानी भोपाल में बाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में भोपाल सांसद पहुंची तो वे रेलवे के एक कार्यक्रम में भी नजर आई. लेकिन बीजेपी गांधी संकल्प यात्रा कार्यक्रम में साध्वी एक भी बार नहीं पहुंची. इस मामले में बीजेपी के नेता कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि पार्टी पदाधिकारी ही इस बारे में कुछ बता पाएंगे.

मामले में रजनीश अग्रवाल का कहना है कि लोकसभा समनव्यक ही इस बात की जानकारी देगे. उन्होंने कहा कि गांधी को याद करने की बजाए कांग्रेस गोडसे पर ज्यादा ध्यान दे रही है. लेकिन वह कांग्रेस से कहना चाहते है कि गोडसे से ध्यान हटाकर गांधी के विचारों पर चलने की कोशिश करे तो यह उनकी पार्टी के लिए अच्छा होगा.

गांधीजी की150वीं जयंती को लेकर बीजेपी देश भर में गांधी संकल्प यात्रा निकाल रही है. खासतौर से बीजेपी के सांसद 100 से 150 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं. लेकिन भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक भी दिन इस यात्रा में शामिल नहीं हुई. जिस पर कांग्रेस भी लगातार आरोप लगा रही है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गोडसे को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद से उन पर गांधी विरोधी होने का आरोप लगने लगा है. अब जिस तरह से वह गांधी संकल्प यात्रा से उनकी दूरी नजर आ रही है इस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details