कटनी।जमीन कीरजिस्ट्री कराने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, अब शनिवार और रविवार को भी पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे, जिससे रजिस्ट्री कराने में आसानी होगी. बता दें कि, प्रदेश सरकार ने अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त को सके इसलिए यह निर्णय लिया है.
शनिवार रविवार भी खुले रहेंगे मप्र पंजीयन कार्यालय क्यों खोले जा रहे शासकीय छुट्टियों के दिन कार्यालय
विधिवत समापन और अधिक से अधिक राजस्व पाने को लेकर महा निरीक्षक पंजीयन मध्य प्रदेश द्वारा 25 जनवरी को प्रदेश के सभी क्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं वरिष्ठ जिला पंजीयक को आदेश जारी किया कि, पत्र क्रमांक 278 /सांख्यकी/2022 के माध्यम से अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खोले जाएंगे.
शनिवार रविवार भी खुले रहेंगे मप्र पंजीयन कार्यालय उत्तराखंड: फर्जी दस्तावेज बनाकर 100 करोड़ की धोखाधड़ी मामला, आरोपी को जेल
सिर्फ इस दिन बंद रहेंगे कार्यालय
जारी आदेश के अनुसार, वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही राजस्व की दृष्टि से बेहद जरूरी है. प्रदेश के जन सामान्य को दस्तावेजों के पंजीयक कार्य में अधिक से अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए 29 जनवरी से 31 मार्च तक समस्त सर्वजनिक अवकाश दिवसों में जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन व शासकीय खुले ही रहेंगे. जारी पत्र में सिर्फ होली एवं रंग पंचमी के स्थानीय अवकाश को ही अवकाश घोषित किया गया है.