मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया, फसलें चौपट होनें से किसान परेशान

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए 6 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जारी की गई है. बारिश की वजह से किसानों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. mp rain alert, mp meteorological department issued yellow alert

mp rain alert
एमपी बारिश चेतावनी

By

Published : Sep 25, 2022, 3:17 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में आगामी 24 घंटे में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. यहां अलग-अलग जगहों पर बनी मौसम प्रणालियों का असर दिखाई दे रहा है. इसी के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर तो कहीं भारी बारिश हो रही है. आईएमडी के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज बरसात जारी रहने की संभावना है. (mp rain alert) (bhopal barish news)

अभी नहीं थमेगी बारिश:मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में नए वेदर सिस्टम के बनने से अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और भोपाल संभाग में बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने 6 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है. विभाग ने बताया कि आंध्रा कोस्ट पर बने चक्रवात के कम दबाव के क्षेत्र में बदलकर आगे बढ़ने पर तीन चार दिन बाद पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. इसमें रीवा और सागर संभाग में कुछ स्थानों और इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर और शहडोल में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. (madhya pradesh weather news)

MP Weather Report मध्यप्रदेश के सभी संभागों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, फसलें चौपट

बारिश से किसानों को हो रही परेशानी:बारिश की वजह से किसान परेशान हैं. किसान पहले से ही अतिवृष्टि बाढ़ से परेशान था, लेकिन अब सोयाबीन की फसल को लेकर चिंतित है. सोयाबीन की वैरायटी पककर कटाई के लिए तैयार है. सबसे ज्यादा परेशानी उन किसानों को है जिन्होंने उधार लेकर महंगा बीज खरीदकर बोवनी की थी. पहले तो समय पर कम बारिश होने से पौधों की वृद्धि रुक गई. स्थिति संभली तो फसल कटाई के समय बारिश से खड़ी फसल अंकुरण का खतरा मंडरा रहा है. किसानों की मानें तो सोयाबीन के अलावा मूंग, उड़द और मक्का आदि को भी नुकसान हो रहा है. (mp meteorological department issued yellow alert)

ABOUT THE AUTHOR

...view details