भोपाल।मध्य प्रदेश में आगामी 24 घंटे में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. यहां अलग-अलग जगहों पर बनी मौसम प्रणालियों का असर दिखाई दे रहा है. इसी के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर तो कहीं भारी बारिश हो रही है. आईएमडी के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज बरसात जारी रहने की संभावना है. (mp rain alert) (bhopal barish news)
अभी नहीं थमेगी बारिश:मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में नए वेदर सिस्टम के बनने से अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और भोपाल संभाग में बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने 6 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है. विभाग ने बताया कि आंध्रा कोस्ट पर बने चक्रवात के कम दबाव के क्षेत्र में बदलकर आगे बढ़ने पर तीन चार दिन बाद पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. इसमें रीवा और सागर संभाग में कुछ स्थानों और इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर और शहडोल में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. (madhya pradesh weather news)