भोपाल। प्रदेश में गांधी जयंती और अंबेडकर जयंती पर भी जेलों में बंद कैदियों को रिहाई दी जाएगी, जेल विभाग इसको लेकर तैयारी कर रहा है. अभी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर ही कैदियों की सजा कम की जाती है और उन्हें जेल से रिहा किया जाता है. जेल विभाग जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजेगा. इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश की जेलों में आजीवन कैद की सजा काट रहे (MP prisoners release) 356 कैदियों को रिहा किया जाएगा.
अभी सिर्फ 26 जनवरी और 15 अगस्त पर होती है रिहाई: प्रदेश सरकार द्वारा विशेष परिहार नीति 2012 के तहत स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश की जेलों में सजा काटने वाले कैदियों की सजा कम कर उन्हें रिहा किया जाता है. हालांकि इसमें बलात्कार जैसे गंभीर अपराध की सजा काटने वाले कैदियों को शामिल नहीं किया जाता. कैदियों की रिहाई कैदियों के अपराध, बाकी रह गई सजा और जेल में पिछले चाल-चालन को देखकर की जाती है. इस साल देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर कैदियों को विशेष छूट दी जा रही है. इस साल 356 कैदियों को रिहा किया जाएगा.