भोपाल। मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री सचिवालय के उप-सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम की ओर से उनके खिलाफ केस दर्ज कराए जाने पर कांग्रेस लामबंद हो गई है. कांग्रेस का सवाल है कि सरकार इस बात की जांच कराए कि आखिर लक्ष्मण सिंह है कौन? कांग्रेस के नेता और मीडिया विभाग के प्रभारी केके मिश्रा व व्हिसलब्लोअर डॉ. आनंद राय ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के सोशल मीडिया पर वायरल हुए मोबाइल के स्क्रीन शॉट को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय के उप-सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम पर गंभीर आरोप लगाए थे.
अरूण यादव ने ट्वीट कर हमला बोला: मरकाम ने अनुसूचित जाति थाने में मिश्रा व राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया, कांग्रेस नेताओं पर एटोसिटी एक्ट के तहत भी प्रकरण दर्ज हुआ. कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज होने पर कांग्रेस खुलकर सरकार पर हमले बोल रही है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला और कहा, मध्यप्रदेश में उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, यह कहावत चरितार्थ हो रही है. शिक्षा वर्ग तीन पात्रता परीक्षा का पेपर लीक होता है और एफआईआर दर्ज होती है, केके मिश्रा और आनंद राय के खिलाफ.