भोपाल।पोषण आहार घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर हमलावर है. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ में पोषण आहार घोटाले को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि इस घोटाले को लेकर आखिरकार 3 दिन के भारी चिंतन के बाद आज सीएम का मौन टूटा है, लेकिन अफसोस है कि मुख्यमंत्री ने घोटाले पर कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने इसकी जांच को लेकर कुछ कहा और ना ही किसी की जिम्मेवारी तय की गई.
MP Food Scam: कमलनाथ ने ट्वीट कर उठाए सवाल, सीएम का मौन टूटा, लेकिन गड़बड़ी पर कुछ नहीं बोले
कमलनाथ ने ट्वीट कर और पत्र के जरिए शिवराज सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि मध्य प्रदेश के पोषण आहार महा घोटाले पर आखिरकार 3 दिन के बाद के चिंतन के बाद सीएम का मौन टूटा है, लेकिन अफसोस आज भी उन्होंने इस घोटाले की जांच पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने सीएम से जिम्मेदारी तय करने और जांच की मांग की है.mp food scam ,mp posan aahar ghotala, kamal nath, cm shivraj singh
घोटाला उजागर करने वाली रिपोर्ट: कमलनाथ इस रिपोर्ट को घोटाले उजागर करने वाली रिपोर्ट बता रहे हैं. शिवराज पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज जी अभी भी झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. इसके बजाय उन्हें इस महा घोटाले की सच्चाई को जनता के सामने स्वीकार करनी चाहिए है जांच की जिम्मेदारी तय करें.
सरकार ने रिपोर्ट को लेकर रखे तथ्य:पोषण आहार गड़बड़ी को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार सरकार पर निशाना धाने जाने के बाद सरकार सक्रिय हुई है. सरकार के मंत्री लगातार दूसरे दिन भी सीएजी रिपोर्ट को लेकर तथ्यात्मक रूप से अपनी बात रखते हुए नजर आए. मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पोषण आहार मामले को लेकर सरकार का पक्ष रखा था. बुधवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के सवालों का जवाब दिया.