मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Food Scam: कमलनाथ ने ट्वीट कर उठाए सवाल, सीएम का मौन टूटा, लेकिन गड़बड़ी पर कुछ नहीं बोले

कमलनाथ ने ट्वीट कर और पत्र के जरिए शिवराज सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि मध्य प्रदेश के पोषण आहार महा घोटाले पर आखिरकार 3 दिन के बाद के चिंतन के बाद सीएम का मौन टूटा है, लेकिन अफसोस आज भी उन्होंने इस घोटाले की जांच पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने सीएम से जिम्मेदारी तय करने और जांच की मांग की है.mp food scam ,mp posan aahar ghotala, kamal nath, cm shivraj singh

mp food scam
एमपी पोषण आहार घोटाला

By

Published : Sep 7, 2022, 9:20 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 9:32 PM IST

भोपाल।पोषण आहार घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर हमलावर है. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ में पोषण आहार घोटाले को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि इस घोटाले को लेकर आखिरकार 3 दिन के भारी चिंतन के बाद आज सीएम का मौन टूटा है, लेकिन अफसोस है कि मुख्यमंत्री ने घोटाले पर कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने इसकी जांच को लेकर कुछ कहा और ना ही किसी की जिम्मेवारी तय की गई.

कमलनाथ ने ट्वीट में यह लिखा:कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि शिवराज जी का मध्य प्रदेश के पोषण आहार महा घोटाले पर आखिरकार 3 दिन के बाद के चिंतन के बाद सीएम का मौन टूटा है, लेकिन अफसोस आज भी उन्होंने इस घोटाले पर कुछ नहीं कहा. पोषण आहार के उत्पादन, परिवहन, वितरण से लेकर गुणवत्ता पर सामने आए फर्जीवाड़े पर आज भी कुछ नहीं बोले. इसकी जांच पर कुछ नहीं कहा. दोषियों पर कार्रवाई को लेकर कुछ नहीं कहा किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई, जो फर्जी नंबर सामने आए हैं क्षमता से अधिक उत्पादन सामने आया है. बिजली खपत कम आई है. स्टॉक से ज्यादा परिवहन सामने आया है. कागजों में राशन बंटा है, करोड़ों का जो खेल खेला गया है उस पर भी कुछ नहीं कहा. कमलनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा कि आश्चर्य है कि कांग्रेस सरकारों के समय जिस सीएजी रिपोर्ट को आधार बनाकर बीजेपी के नेता हंगामा मचाते आए हैं वे ही आज इस माह घोटाले पर सामने आई सीएजी रिपोर्ट को ही खारिज करने में लगे हैं.

MP Food Scam पोषण आहार घोटाले पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा - CAG ने नहीं किया सही आकलन, रिपोर्ट में कई तथ्य गलत मिले

घोटाला उजागर करने वाली रिपोर्ट: कमलनाथ इस रिपोर्ट को घोटाले उजागर करने वाली रिपोर्ट बता रहे हैं. शिवराज पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज जी अभी भी झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. इसके बजाय उन्हें इस महा घोटाले की सच्चाई को जनता के सामने स्वीकार करनी चाहिए है जांच की जिम्मेदारी तय करें.

सरकार ने रिपोर्ट को लेकर रखे तथ्य:पोषण आहार गड़बड़ी को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार सरकार पर निशाना धाने जाने के बाद सरकार सक्रिय हुई है. सरकार के मंत्री लगातार दूसरे दिन भी सीएजी रिपोर्ट को लेकर तथ्यात्मक रूप से अपनी बात रखते हुए नजर आए. मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पोषण आहार मामले को लेकर सरकार का पक्ष रखा था. बुधवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के सवालों का जवाब दिया.

Last Updated : Sep 7, 2022, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details