मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bulldozer Politics: बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिग्विजय सिंह ने सरकार को घेरा, बोले- एक की सजा पूरे परिवार को क्यों ? - Digvijay Singh on Bulldozer Politics

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एमपी में चल रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर अब सरकार से सवाल पूछे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय का कहना है कि बीजेपी के लोग निष्पक्षता से काम करने की शपथ लेते हैं, लेकिन पूरे देश में अपने विरोधियों और विशेष वर्ग के खिलाफ पक्षपात की कार्रवाई करते हैं. (Congress leader Digvijay Singh) (MP bulldozer action) (MP Politics News)

Digvijay Singh on MP bulldozer Action
दिग्विजय सिंह ने बुलडोजर कार्रवाई पर उठाए सवाल

By

Published : Jun 12, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 4:05 PM IST

भोपाल। राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में चल रही बुलडोजर संस्कृति को लेकर सवाल उठाया है. (Congress leader Digvijay Singh) कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पूछा है कि "आखिर किन नियमों के तहत इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. आखिर किसी एक की सजा पूरे परिवार को क्यों दी जा रही है." दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि "बीजेपी में निष्पक्षता से काम करने की संविधान की शपथ लेते हैं, लेकिन पूरे देश में अपने विरोधियों और विशेष वर्ग के खिलाफ पक्षपात की कार्रवाई कर रही है. (MP Poloitics News) इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने नेशनल हेराल्ड मामले में कहा कि "सोनिया और राहुल गांधी पर बीजेपी राजनीतिक दबाव डालने का प्रयास कर रही है, लेकिन यह भूल जाते हैं कि यह घर वह परिवार है जो अंग्रेजों से नहीं डरा." (MP bulldozer action)

दिग्विजय सिंह ने बुलडोजर कार्रवाई पर उठाए सवाल

देश में चल रही बुलडोजर संस्कृति:कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे बुलडोजर को लेकर कहा कि "आज पूरे देश में माहौल डराने और धमकाने का चल रहा है. देश में एक नई संस्कृति बुलडोजर संस्कृति चल रही है, इसका किसी भी देश के संविधान और कानून में उल्लेख नहीं है फिर भी मनमाने ढंग से जब चाहे किसी का भी घर और दुकान तोड़ी जा रही है." दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि "बीजेपी के नेता संविधान की शपथ लेते हैं कि निष्पक्षता से काम करेंगे, लेकिन पूरे देश में बीजेपी पक्षपात और विशेष वर्ग के खिलाफ काम कर रही है.

Politics Of MP : नरोत्तम मिश्रा की दिग्विजय सिंह को सलाह- भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर से शुरू करें, आतंकवाद पर क्यों खामोश है कांग्रेस

सिर्फ दबाव की राजनीति:राजसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया एसोसिएट जनरल लिमिटेड के मामले में ईडी की कार्रवाई को लेकर आरोप लगाया कि "बीजेपी सिर्फ राजनीतिक दबाव डालने का प्रयास कर रही है, लेकिन यह भूल जाते हैं कि गांधी वह परिवार है जो अंग्रेजों से नहीं डरा. जिस परिवार ने अपने तीन सदस्यों को देश के लिए न्योछावर किया हो, वह ऐसी कार्रवाई से दबाव में नहीं आने वाला." दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि "कल इस मामले को लेकर दिल्ली में संसद सदस्यों को बुलाया गया है."

Last Updated : Jun 12, 2022, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details