- सीएम हाउस में चल रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म.
- बैठक में बेंगलुरु में हुए घटनाक्रम पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.
- संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने रखा बैठक में यह प्रस्ताव.
- विधायक दल ने सर्वसम्मति से पारित किया निंदा प्रस्ताव.
LIVE UPDATE: कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, बेंगलुरू की घटने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित - डीके शिवकुमार
21:26 March 18
कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, बेंगलुरू की घटना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
21:23 March 18
कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, बेंगलुरू की घटने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
19:51 March 18
भोपाल DIG इरशाद वली और मीडियाकर्मियों के बीच हुई बहस
- भोपाल DIG इरशाद वली और मीडियाकर्मियों के बीच हुई बहस
- कानून व्यवस्था बनाने को लेकर भड़के इरशाद वली
19:32 March 18
हबीबगंज थाने पहुंचे BJP कार्यकर्ता, हंगामा करने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
- बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे हबीबगंज थाने
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की कर रहे हैं मांग
- थाने में नारेबाजी कर रहे हैं बीजेपी कार्यकर्ता
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट करने का आरोप
19:01 March 18
सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरु
- सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरु
- कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद
19:00 March 18
चुनाव आयोग से बीजेपी ने की दिग्विजय सिंह की शिकायत
- चुनाव आयोग से बीजेपी ने की दिग्विजय सिंह की शिकायत
18:34 March 18
आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक
- आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक
- लगातार 4 दिनों से हो रहीं हैं बैठक
- बृजेंद्र सिंह राठौर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीएम हाउस पहुंचे
17:53 March 18
बीजेपी कार्यालय के गेट तक पहुंची महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना
- बीजेपी कार्यालय के गेट तक पहुंची महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना
- कड़ी सुरक्षा के बाद भी बीजेपी ऑफिस तक पहुंचने में सफल हुए कांग्रेसी
17:38 March 18
भोपाल में लगाई गई धारा 144
- कांग्रेसियों का बीजेपी ऑफिस पर प्रदर्शन
- भोपाल में लगाई गई धारा 144
17:34 March 18
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में
- प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झुमाझटकी
- पुलिस ने कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में
17:26 March 18
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर किए कई वार
- बेटे भतीजों को मंत्रीमंडल में दी गई जगह
- कांग्रेस सरकार खो चुकी है बहुमत: शिवराज सिंह
- कांग्रेस ने किया लोकतंत्र को कुचलने का काम
- मंत्री बनाने में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी की गई
17:22 March 18
बीजेपी ऑफिस के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
- बीजेपी ऑफिस के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
- भारी पुलिस बल तैनात
- लाठीचार्ज के हालात
17:06 March 18
कर्नाटक हाई कोर्ट ने खारिज की दिग्विजय सिंह की याचिका
- कर्नाटक उच्च न्यायालय ने खारिज की दिग्विजय सिंह की याचिका
- याचिका में बागी विधायकों से मिलने की अनुमति मांगी थी
16:31 March 18
दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में दायर की याचिका, बागी विधायकों से मिलने की मांग
- दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की
- याचिका में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों से मिलने की अनुमति मांगी गई
- विधायकों से मिलने तक दिग्विजय सिंह ने किया उपवास पर रहने का फैसला
16:30 March 18
मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर कल तक के लिए टली सुनवाई
- मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर कल फिर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
- पूर्व सीएम शिवराज की याचिका पर सुनवाई कर रहा है सुप्रीम कोर्ट
- बीजेपी ने की है जल्द फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग
15:18 March 18
बेंगलुरु में दिग्विजय सिंह ने साधा बीजेपी पर निशाना
15 साल में बीजेपी ने प्रदेश को लूटा: दिग्विजय सिंह
15:10 March 18
भोपाल में हिरासत में लिए गए कांग्रेस विधायक
14:53 March 18
रोहतगी की सुप्रीम कोर्ट में दलिल
- कोर्ट कहे तो 16 विधायकों को पेश कर सकते हैं.
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इसकी जरुरत नहीं.
14:37 March 18
सुप्रीम कोर्ट में रोहतगी की दलील
- कोई सरकार अगर फ्लोर टेस्ट से बच रही है, तो यह साफ है किस सरकार बहुमत खो चुकी है: रोहतगी
- रोहतगी की दलील पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
- हम विधायकों के रास्त में नहीं आना चाहते हैं :SC
- हम विधायकों को कार्यवाही में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं कर सकते :SC
- हमें केवल यह सुनिश्चित करना होगा की, यह 16 विधायक अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें :SC
14:14 March 18
दिग्विजय सिंह को विधायकों से न मिलने देने पर बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
- ये घोर अन्याय है, आज बीजेपी में दम नहीं है कि, वो दिग्विजय सिंह के साथ विधायकों की मुलाकात करवाए.
- बीजेपी को डर है कि, विधायक चले जाएंगे और बीजेपी की साजिश नाकाम हो जाएगी.
14:09 March 18
लंच के बाद सुप्रीम कोर्ट में शुरु हुई सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में मुकुल रोहतगी ने बोम्मई जजमेंट का दिया हवाला.
14:01 March 18
बेंगलुरु में डीजीपी से मिले दिग्विजय सिंह
- दिग्विजय सिंह के साथ डीके शिवकुमार भी रहे मौजूद.
13:52 March 18
सीएम कमलनाथ का बयान
सरकार को हाईजैक करना चाहती हैं बीजेपी: कमलनाथ
आज के दिन हमारे पास बहुमत है: कमलनाथ
13:43 March 18
भोपाल में राज्यपाल लालजी टंडन से मिले कांग्रेस विधायक
- बेंगलुरु गए विधायकों को छुड़ाने की रखी मांग.
- दिग्विजय सिंह को हिरासत में लेने का किया विरोध.
13:36 March 18
कर्नाटक के कमिश्नर से मिले कांग्रेसी नेता
13:36 March 18
सुप्रीम कोर्ट में बोले मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों के वकील दुष्यंत दवे
12:45 March 18
एमपी के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनाई
- स्पीकर को पहले इस्तीफा स्वीकार करना होगा : सुप्रीम कोर्ट
-
दो बजे के बाद फिर शुरु होगी सुनवाई.
भोपाल। राजभवन से बाहर आए कांग्रेस नेता
पहले लड़े थे गोरो से, अब लड़ेंगे चोरों से के लगाए नारे.
12:40 March 18
बागी विधायकों ने लिखा कर्नाटक के DGP को पत्र
विधायकों ने बताया कांग्रेसियों से जान का खतरा
12:37 March 18
कांग्रेस विधायक पहुंचे राजभवन
भोपाल। कांग्रेस विधायक करेंगे राज्यपाल से मुलाकात
- बेंगलुरु में मौजूद बागी विधायकों को भोपाल लाने की मांग
- राजभवन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
12:37 March 18
12:24 March 18
सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के वकील की दलील
- कोरोना से जूझ रही है दुनिया, क्या बहुमत परीक्षण जरूरी.
12:20 March 18
बागी विधायकों ने फिर जारी किया वीडियो
- दिग्विजय सिंह से नहीं मिलना चाहते विधायक.
- दिग्विजय सिंह पर लगाया आरोपी.
12:16 March 18
कमलनाथ कैबिनेट के फैसले
- कई अहम फैसले पर लगी मुहर.
- तीन नए जिलों को दी गई मंजूरी.
- मैहर को किया जिला घोषित.
- नागदा और चाचौड़ा को मिली मंजूरी.
12:09 March 18
12 :30 बजे कांग्रेस विधायक लालजी टंडन से करेंगे मुलाकात
भोपाल। प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रवक्ताओं की बैठक.
- मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर ले रहे है टिप्स.
भोपाल। कांग्रेस के विधायक राजभवन जाएंगे.
- राज्यपाल से करेंगे मुलाकात, कर्नाटक में बंधी विधायकों को छुड़ाने की करेंगे मांग
11:49 March 18
बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु जा सकते हैं सीएम कमलनाथ
- बेंगलुरु के रमाडा रिसॉर्ट में ठहरे है 22 बागी विधायक.
- सरकार बचाने को लेकर कहा मैं आश्वस्त हूं.
11:47 March 18
दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के नेता पुलिस आयुक्त भास्कर राव से मिलने पहुंचे.
- बेंगलुरु में बागी विधायकों से मिलने की मांगी अनुमति.
11:32 March 18
बेंगलुरु हंगामे पर बोले शिवराज सिंह चौहान
- विधायकों ने आज फिर साफ किया है,वो दिग्विजय सिंह से नहीं मिलना चाहते है.
- वो सभी वहां अपनी स्वेच्छा से है : शिवराज सिंह
- सरकार की नीतियों से इतना त्रस्त है कि वो किसी से मिलना नहीं चाहते है.
- दिग्विजय ड्रामेबाज है भोपाल मे नहीं चली तो बेंगलुरु में ड्रामा कर रहे है.
- नाटक न करे फ्लोर टेस्ट करवाए सरकार.
11:27 March 18
दिग्विजय सिंह के भाई की बागी विधायकों से अपील
- भोपाल आएं और कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान : लक्ष्मण सिंह
11:19 March 18
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टवीट कर साधा बीजेपी पर निशाना
- चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिये भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की जा रही है.
- भाजपा द्वारा एक गंदा खेल प्रदेश में खेला जा रहा है.
11:11 March 18
मनोज चौधरी के भाई की याचिका खारिज सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
- विधायक के भाई ने दायर की थी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका
11:11 March 18
10:55 March 18
अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन से निकाला के बाद बोले दिग्विजय सिंह
- दिग्विजय सिंह ने कहा "मुझे नहीं पता कि मुझे कहां ले जाया जा रहा है.
- मुझे अपने विधायकों से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए.
- मैं एक कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं.
10:47 March 18
हिरासत में लिए गए 13 कांग्रेस नेता जमानत पर रिहा
10:38 March 18
कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का बयान
- दिग्विजय सिंह हमारी पार्टी के विधायकों से मिलने आए हैं.
- विधायकों में से एक ने टेलीफोन के माध्यम से उनसे संपर्क किया था और उनसे उन्हें मुक्त करने का अनुरोध किया था.
- उनके पास उन्हें ब्लॉक करने का अधिकार नहीं है, वे उच्च अधिकारियों से अनुरोध करना चाहते हैं.
10:29 March 18
बेंगलुरु के रमाडा रिजॉर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा
10:03 March 18
एमपी के सियासी ड्रामे पर नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय पर तंज
- कहा - माचिस को भेजा है आग बूझाने, आगे क्या होगा खुदा जाने.
- मिस्टर बंठाधार एक और पॉलिटिकल ड्रामा करने गए है.
- गुरुग्राम भी गए थे जब भी कांग्रेस के विधायकों ने कहा था किसी ने बंधक नहीं बनाया.
- बेंगलुरु के विधायक नहीं मिलना चाहते है,वो किसी के दवाब में नहीं है.
- मिस्टर बंठाधार कांग्रेस को खत्म करके ही मानेंगे.
- सरकार बहुतमत खो चुंकि है.
09:30 March 18
हमारे देश में लोकतंत्र है, डिक्टेटरशिप नहीं : दिग्विजय सिंह
- बागी विधायकों से मिलने की मांग पर अड़े दिग्विजय सिंह.
- हमारी मांग है कि BJP की कैद में रह रहे हमारे विधायकों से हमें मिलने दिया जाए.
- जब तक हमारी मुलाकात अपने विधायकों से नहीं होगी, मैं अनशन की घोषणा करता हूं.
09:25 March 18
दिग्विजय सिंह ने की कर्नाटक के सीएम से मिलने की मांग.
09:19 March 18
कांग्रेस नेताओं सचिन यादव और कांतिलाल भूरिया को भी बेंगलुरु के अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
09:05 March 18
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बताई बेंगलुरु के हालात
- बेंगलुरु में चल रहे सियासी घमासान को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है.
- दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि पुलिस के मुताबिक विधायकों की प्राइवेसी को देखते हुए हमें उसे मिलने नहीं दिया जा रहा है.
- पुलिस 24 घंटे उन पर नजर रखे हुए है.
- प्राइवेसी की रक्षा का ये गजब का उदारहरण है.
08:53 March 18
एमपी में सियासी घमासन के बीच लेटर वार
- राज्यपाल लालजी टंडन विधानसभा अध्यक्ष एनजी प्रजापति के पत्र का दिया जवाब.
08:39 March 18
पुलिस हिरासत में दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई नेता
- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बेंगलुरु के अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
- दिग्विजय सिंह का कहना है कि वह अब भूख हड़ताल पर है.
08:29 March 18
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का आरोप
- डीके शिवकुमार ने कहा राज्य में बीजेपी सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.
- हमारी अपनी राजनीतिक रणनीति है, हम जानते हैं कि स्थिति को कैसे संभालना है.
08:09 March 18
मध्यप्रदेश की सियासी संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
07:58 March 18
सीएम कमलनाथ ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
- 11 बजे मंत्रालय में होगी बैठक.
07:54 March 18
कांतिलाल भूरिया और तरुण भनोत सहित पुलिस ने 13 कांग्रेसी नेताओं को किया अरेस्ट
07:50 March 18
हिरासत में दिग्विजय सिंह
- बेंगलुरु पुलिस ने दिग्विजय सिंह को हिरासत में लिया.
07:47 March 18
डीके शिवकुमार और दिग्विजय सिंह के अन्य समर्थक भी मौके पर पहुंचे.
07:32 March 18
कांग्रेस के दिग्गज नेता बेंगलुरु पहुंचे
- पुलिस ने दिग्विजय सिंह को रमाडा होटल जाने से रोका.
- सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव और सचिन यादव भी मौजूद.
07:15 March 18
मध्यप्रदेश के सियासी उठापटक जारी
- बेंगलुरु में धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह.
- बागी विधायकों से मिलने पर आड़े दिग्विजय सिंह.
- दिग्विजय सिंह के साथ, तरुण भनोत, कुनाल चौधरी और आरफी मसूद मौजूद.