भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे भोपाल पहुंचे. राजा भोज एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मल्लिकार्जुन खड़गे अपने पक्ष में समर्थन मांगने भोपाल आए हैं. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है. खड़गे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से मिलकर चर्चा करेंगे. दोपहर 3 बजे खड़गे दिल्ली वापस लौट जाएंगे. बता दें कांग्रेस प्रमुख के चुनाव में अब केवल दो ही उम्मीदवार हैं. दो दिन बाद 14 अक्टूबर को शशि थरूर भी भोपाल पहुंचेंगे. (MP political news) (Congress President Election) (Mallikarjun Kharge Reached Bhopal)
Mallikarjun Kharge Visit Bhopal: भोपाल पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, मांगेंगे समर्थन
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को भोपाल पहुंच गए हैं. खड़के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा करके अपना पक्ष साधने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है. (Mallikarjun Kharge Reached Bhopal) (MP political news) (Congress president election) (kharge Discuss Elected Representatives in Bhopal)
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार खड़गे 12 अक्टूबर को आएंगे भोपाल, मांगेंगे समर्थन
चुनाव प्रचार में जुटे खड़गे: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग 17 अक्टूबर को होनी है, उधर इसको लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. उन्होंने अपना चुनाव प्रचार अहमदाबाद से शुरू किया था और मुंबई के बाद मध्य प्रदेश आए. जहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उनका समर्थन मांगेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पार्टी के करीब 9000 प्रतिनिधि मतदान करेंगे. यह वह प्रतिनिधि हैं, जिन्हें प्रदेश कांग्रेस समितियों के सदस्य इन्हें डेलिगेट्स भी कहा जाता है. (Mallikarjun Kharge Visit Bhopal) (MP political news) (Congress president election) (kharge Discuss Elected Representatives in Bhopal)