मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

mp police memorial day प्रदेश में पहली बार होगी पुलिस स्थापना दिवस परेड, cm करेंगे अधिकारियों को सम्मानित

पहली बार मध्यप्रदेश में पुलिस स्थापना दिवस (mp police memorial day) परेड का आयोजन किया जाएगा.17 दिसंबर को इस परेड (police memorial day parade Bhopal)का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद हर साल 1 नवंबर को प्रदेश के स्थापना दिवस पर परेड आयोजित की जाएगी.

police memorial day parade
पुलिस स्थापना दिवस पर परेड का आयोजन

By

Published : Dec 13, 2021, 9:37 PM IST

भोपाल।MP में पहली बार मध्यप्रदेश पुलिस की स्थापना दिवस (mp police memorial day) परेड का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद पुलिस के अधिकारियों को पुलिस वीरता, सराहनीय सेवा और विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक भी दिए जाएंगे. सम्मानित होने वाले अधिकारियों में सतना एसपी, विदिशा एसपी सहित 41 पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हैं. इन सभी अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मानित करेंगे.ऐसा पहली बार होगा जब 17 दिसंबर को इस परेड (police memorial day parade Bhopal)का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद हर साल 1 नवंबर को प्रदेश के स्थापना दिवस पर परेड आयोजित की जाएगी.


पिछले साल कोरोना के चलते नहीं हुआ था आयोजन

पिछले साल कोरोना की वजह से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पदक अलंकरण समारोह आयोजित नहीं किया जा सका था. जबकि इस साल हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में साल 2019 स्वतंत्रता दिवस और 2020 के गणतंत्र दिवस पर घोषित हुए पदक पुलिसकर्मियों को दिए गए थे. कोरोना के चलते साल 2020 के स्वतंत्रता दिवस और 2021 के गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित हुए पदक पुलिस अधिकारियों को नहीं मिल सके थे. यही वजह है कि पुलिस मुख्यालय ने पहली बार मध्य प्रदेश पुलिस स्थापना दिवस परेड (police memorial day parade Bhopal) का आयोजन कर पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को ये पदक दिए जाने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details