भोपाल। प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी प्रदेश कार्यालय का वास्तु ठीक कराने में जुटी हैं. कांग्रेस ने इसके लिए वास्तु के जानकारों की मदद ली है और उनके सुझाव पर पार्टी प्रदेश कार्यालय में कई बदलाव करने जा रही है. वास्तु के अनुसार कार्यालय में सभी पदाधिकारियों की बैठक व्यवस्था बदली जाएगी. पीसीसी चीफ की कार्यालय में एंट्री भी अब नए गेट से ही की जाएगी.
MP PCC: 2023 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से दूर किया जाएगा वास्तु दोष, अब नए गेट से एंट्री करेंगे कमलनाथ
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नजदीक आते ही भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के वास्तु दोष को ठीक करने की तैयारी फिर से की जा रही है. 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले वास्तु दोष को दूर करने के कुछ उपाए किए थे. अब फिर से वास्तु के जानकारों से राय लेकर कई बदलाव किए जा रहे हैं. खास बात यह है कि, अब पीसीसी चीफ दाएं गेट से कार्यालय में दाखिल होंगे. (Vastu defect in MP Congress office) (MP Congress preparations for 2023)
एक बार फिर दूर किया जाएगा वास्तु दोष: कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में वास्तु दोष को दूर करने के कुछ उपाए किए थे. इसे संयोग कहें या वास्तु दोष, लेकिन दूर होने का असर यह रहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में भी आ गई. हालांकि यह सत्ता कांग्रेस के हाथ कुछ महीने ही रह सकी. उधर 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में वास्तु दोष को लेकर एक बार फिर बात उठी. बताया जाता है कि, पार्टी पदाधिकारियों ने तत्काल वास्तु के जानकारों से राय ली और अब उनके सुझाव के आधार पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कई बदलाव किए जा रहे हैं.
वास्तु के अनुसार यह किए जाएंगे बदलाव: वास्तु के अनुसार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में नए सिरे से रंगरोगन किया जाएगा. कार्यालय के बेसमेंट में कचरा भरा है, जिसे साफ किया जाएगा. इसकी वजह से कार्यालय में नेगेटिव ऊर्जा फैलती है. पार्टी कार्यालय में कमलनाथ के कक्ष और मीटिंग हॉल में भी बदलाव किया जाएगा. खासतौर से कमलनाथ की पीसीसी में एंट्री को बदला जाएगा. अभी कमलनाथ मुख्य गेट से पीसीसी में दाखिल होते हैं, लेकिन अब वे दाएं गेट से ही पीसीसी में दाखिल होंगे. वैसे देखा जाए तो वास्तु दोष निवारण का यह मामला कोई नया नहीं है. पार्टी कार्यालयों से पहले मध्यप्रदेश के विधानसभा तक में वास्तु को लेकर सवाल खड़े हो चुके हैं. विधानसभा में तो वास्तुदोष दूर करने के लिए धार्मिक अनुष्ठान तक किए जा चुके हैं. (Vastu defect in MP Congress office) (MP Congress preparations for 2023)