भोपाल। मध्यप्रदेश में लंबे समय से कांग्रेस के नए अध्यक्ष (MP congress president election) के लिए चर्चा जोरों पर है. अब इसको लेकर उठापटक शुरू हो गई है. हाईकमान ने अध्यक्ष का चुनाव कराने की बात कही है. जिस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेता और एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा की कांग्रेस में कोई चुनाव नहीं होगा, पद को लेकर बोली लगेगी और जो ज्यादा बोली लगाएगा वही प्रदेश अध्यक्ष बनेगा.
देश का बंटवारा कराना चाहते हैं दिग्विजय सिंह
विश्वास सारंग ने एक बार फिर दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान परस्ती करने वाला व्यक्ति बताया है. उन्होंने कहा की दिग्विजय सिंह देश में अलगाव और देश को बांटना चाहते हैं. जाति धर्म के नाम पर लोगों को लड़वाना चाहते हैं. वह पाकिस्तान का एजेंडा भारत में लागू करना चाहते हैं. सुर्खियों में बने रहने के लिए बयानबाजी करते हैं. वहीं उन्होंने दिग्विजय सिंह के महंगाई वाले ट्वीट पर कहा कि दिग्विजय अपनी राजनैतिक जमीन ढ़ंढ़ने में जुटे हैं, कमलनाथ ने उन्हें घर बिठा दिया है. कांग्रेस के समय देश की अर्थव्यवस्था क्या थी पहले वह बताएं.
प्रियंका गांधी पर साधा निशाना