भोपाल। कृषि विभाग की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक केस में कड़ी कार्रवाई हुई है. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एग्जाम एजेंसी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मुंबई को टर्मिनेट कर दिया है. व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि व्यापम इसको लेकर NSIT पर करीब 3 करोड़ों रुपए की पेनल्टी (mp paper leak case exam agency NSIT terminate ) भी लगाने जा रहा है. जांच में सामने आया है कि एजेंसी के कर्मचारियों ने एग्जाम कंट्रोलर का आईडी पासवर्ड लेकर पेपर लीक किया था.
पेपर लीक, एजेंसी टर्मिनेट
व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने कृषि विभाग की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती परीक्षाएं आयोजित की थी. इसमें गड़बड़ी सामने आई थी. इसके अलावा नर्सिंग परीक्षा में भी गड़बड़ियां सामने आई थी.(mp peb paper leak penalty 3 crore ) परीक्षा का रिजल्ट सामने आने पर कई अभ्यर्थियों ने एक जैसे नंबर और क्षेत्र विशेष के लोगों के सलेक्शन को चुनौती दी थी. अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी शिकायत की. सीएम ने जांच के आदेश दिए थे. जांच में सामने आया है कि एजेंसी के लोगों ने एग्जाम कंट्रोलर का आईडी पासवर्ड लेकर पेपर लीक किए थे. जांच में ये भी पता चला है कि एग्जाम कराने वाली एजेंसी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने चार परीक्षाओं में गड़बड़ी की थी. अब व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने एमएससीआईटी मुंबई को टर्मिनेट कर दिया है.