मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Panchayat Elections 2022: मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का शोर, सज गई चौपालें, उम्मीदवार घर-घर दे रहे दस्तक

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी दल एक्टिव हो गए हैं. कहीं चौपालों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है, तो कहीं मतदाताओं को रिझाने की हर संभव कोशिशें की जा रही हैं. उम्मीदवार घर-घर जाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान सरकार बनने पर गांव की तस्वीर बदलने के वादे भी किये जा रहे हैं. (MP Panchayat Elections 2022) (Candidates knocking from door to door)

MP Panchayat Elections 2022
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का जोर

By

Published : Jun 13, 2022, 11:31 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Elections) का शोर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है और गांव की चौपाल से लेकर गली मोहल्लों तक उम्मीदवारों की रेलम पेल है. राज्य में पंचायत चुनाव गैर-दलीय आधार पर हो रहे हैं. यह चुनाव तीन चरणों में होने वाले हैं और उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा चुके हैं. यही कारण है कि उम्मीदवारों ने घर-घर दस्तक देना शुरू कर दिया है.

चौपालों पर बैठकों का दौर शुरू:पंचायत चुनाव की उम्मीदवारी तय होने के बाद उम्मीदवार और उनके समर्थक सक्रिय हैं. चौपालों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है तो मतदाताओं को रिझाने की हर संभव कोशिशें तेज हो गई हैं. पंचायत चुनाव में राजनीतिक दलों का चुनाव चिन्ह भले न हो, मगर नेताओं का दखल पूरा है, क्योंकि कई बड़े नेताओं के नाते रिश्तेदार मैदान में उतरे हैं. जो राजनेता सक्षम थे, उन्होंने अपने नाते रिश्तेदारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों से नामांकन वापस तक करा लिए हैं. सियासी गलियारों में यह चर्चा हर तरफ है.

MP Panchayat Election 2022: 'गांव की सरकार' को लेकर तैयारियां हुईं तेज, जानें क्या है ग्रामीणों का मत

उम्मीदवार कर रहे गांव की तस्वीर बदलने के वादे:गांव में चुनावी रंग धीरे-धीरे चढ़ने लगा है. गालियों से लेकर गांव में प्रवेश करते ही यह संकेत मिलने लगते हैं कि गांव की सरकार चुनने के लिए चुनाव आ गए हैं. तरह-तरह के वादे किए जाने वाले पोस्टर लगे हैं, तो वहीं मतदाताओं से सीधे संपर्क कर उम्मीदवार गांव और क्षेत्र की तस्वीर बदलने के वादे किए जा रहे हैं.(MP Panchayat Elections 2022) (MP Panchayat Elections campaign on Swing) (Candidates knocking from door to door)

(एजेंसी-आईएएएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details