भिंड। पुलिस ने सरपंच का चुनाव लड़ (MP Panchayat Election) रहे सरपंच प्रत्याशी के पति को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर भिंड पुलिस ने यह कार्रवाई की है. सरपंच प्रत्याशी के पति के साथ उसके भाई और दो सहयोगियों को भी भिंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह सभी अवैध हथियारों के दम पर चुनाव में हिंसा फैलाने की फिराक में थे. (Illegal weapon recovered Bhind) मामला अटेर थाना क्षेत्र का है.
बदमाशों के पास से हथियार बरामद:इस मामले में अटेर, सुरपुरा और पावई थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बताए गए स्थान पर पुलिस पहुंची. इस दौरान संदिग्ध आरोपियों की जानकारी पुरानी बिल्डिंग के अंदर लग्जरी वाहन में छिपे होने की मिली. जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 306 और 315 बोर की एक बंदूक, 3 जिंदा राउण्ड, 306 बोर की मैगजीन, 315 बोर का एक कट्टा भी जब्त की है.