मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Panchayat Election 2022: त्रिस्तरीय पंचायत के लिए 2 लाख 939 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, पंच पद को लेकर रूचि कम - MP Panchayat Election 2022

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के नामांकन का 6 जून को अंतिम दिन रहा. त्रिस्तरीय पंचायत के लिए 2 लाख 939 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे, इन नामांकनों का आज परीक्षण किया जाएगा. नामांकन जमा करने वाले 10 जून तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.

More than two lakh candidates beat in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों नें ठोंकी ताल

By

Published : Jun 7, 2022, 11:29 AM IST

भोपाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए प्रदेश भर में 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी है. ग्राम, जनपद और जिला पंचायत के लिए 2 लाख से ज्यादा नामांकन जमा हुए हैं. इन नामांकनों का आज परीक्षण किया जाएगा. नामांकन जमा करने वाले 10 जून तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. सरपंच के 22 हजार 921 पदों के लिए 81 हजार 951 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं. उधर भोपाल की एक पंचायत में सरपंच से लेकर पंच तक सभी निविरोध चुने गए.

MP Panchayat Election: बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा सरपंच पद का उम्मीदवार

पंच-सरपंच के लिए सबसे ज्यादा नामांकन:प्रदेश में सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख थी. सोमवार तक प्रदेश में पंच, सरपंच, जनपद और जिला के लिए कुल 2 लाख 939 नामांकन पत्र जमा हुए. लोगों की सबसे ज्यादा रूचि पंचायत का चुनाव लड़ने में दिख रही है. सरपंच पद के मुकाबले पंच पद पर निर्धारित पदों के हिसाब से कम नामांकन पत्र दाखिल हुए. तीन लाख 63 हजार 726 पंच पद के लिए 95 हजार 695 नामांकन पत्र जमा हुए.

  • सरपंच के 22 हजार 921 पदों के लिए 81 हजार 951 नामांकन पत्र जमा हुए.
  • जिला पंचायत सदस्य के 875 पद हैं, जबकि इसके लिए 5 हजार 983 नामांकन जमा किए गए.
  • जनपद पंचायत सदस्य के 6 हजार 771 पदों के लिए 17 हजार 310 नामांकन दाखिल किए गए.

देर रात तक चलती रही मशक्कत: निर्वाचन को लेकर कार्यालयों में देर रात तक मशक्कत चलती रही. अब आज जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और आवेदनों में गलती मिलने पर इन्हें निरस्त किया जाएगा. उधर नामांकन जमा करने के बाद क्षेत्र में मान-मनौव्वल का दौर शुरू होगा. उम्मीदवार एक-दूसरे का पर्चा वापस लेने को लेकर कोशिश करेंगे. नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 10 जून है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details