भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव भले ही गैर दलीय आधार पर हो रहे हों, मगर दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस ने (MP Panchayat Election 2022) सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश तेज कर दी है. भाजपा जहां बूथ स्तर पर मजबूती का अभियान चला रही है, तो वहीं कांग्रेस ने पंचायत चुनाव के लिए समिति का गठन कर दिया है. राज्य में तीन चरणों में पंचायत के चुनाव होने वाले है. पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इन चुनावों को सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है क्योंकि इन चुनावों में दोनों दलों को अपरोक्ष रुप से अपनी ताकत को दिखाने का मौका मिलेगा.
पंचायत चुनाव में ओमीक्रोन का डर, कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन कराएगा निर्वाचन आयोग
भाजपा ने इन चुनाव से पहले बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए प्रयास तेज कर दिए है. बीते दिनों पार्टी ने मंडल स्तरीय कार्यसमिति की 1066 स्थानों पर बैठकें बुलाई. इस बैठक में सभी को घर-घर जाकर केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं के बारे में बताने के साथ उनका लाभ दिलाने के प्रयास करने पर जोर दिया गया. कुल मिलाकर भाजपा सरकार की योजनाओं के जरिए घर-घर तक पहुॅंचने की रणनीति पर काम कर रही है. इस तैयारी का मकसद आम मतदाता से सीधे संपर्क स्थापित करने का है.