मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Panchayat Election 2022: अधिकारी-कर्मचारी हो जाएं सावधान! पंचायत चुनाव के काम में बरती लापरवाही तो हो जाएंगे सस्पेंड

एमपी में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. राजधानी भोपाल में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन (MP Panchayat Election 2022) के लिए 3 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. इसे लेकर एक नया आदेश इन दिनों चर्चा का विषय बना है. इस नए आदेश में लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों पर एक्शन लेने की बात कही गई है.

Suspension action taken for non-appearance in training
प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने पर होगी निलंबन की कार्रवाई

By

Published : Dec 15, 2021, 2:38 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. तीन चरणों में होने वाले इस चुनाव के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राजधानी में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के प्रशिक्षण में न पहुॅंचने पर निलंबन की चेतावनी दी गई है. राजधानी मे त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन (MP Panchayat Election 2022) के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. इस प्रशिक्षण के पहले दिन सौ से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी गैर हाजिर रहे. इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई किए जाने की तैयारी है.

पहले दिन सौ से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी गैर हाजिर

पंचायत चुनाव प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विकास मिश्रा ने जानकारी दी है कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रथम दिवस मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल टी.टी. नगर, भोपाल में दोनों सत्रों में 371 में से 325 अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसी प्रकार कुक्कुट पालन भवन, वैशाली नगर, भोपाल में दोनों सत्रों में कुल 438 में से 368 अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया.

MP Panchayat Election 2022: सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, बैठकों के जरिए दिया जा रहा जीत का मंत्र

उन्होंने आगे बताया कि किसी कारणवश प्रशिक्षण के प्रथम दिवस अनुपस्थित अधिकारी शेष प्रशिक्षण दिवसों पर उपस्थित हो सकते हैं. उन्होंने कर्मचारी और अधिकारियों को प्रशिक्षण लेने की सलाह देते हुए कहा है कि अनुपस्थित कर्मियों के विरूद्ध निलंबन तक की कार्रवाई की जा सकती है.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details